आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड से कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के नामों का एलान कर दिया गया है.देश के पांच विधानसभा चुनावों का आगाज़ इस चार फरवरी को होना है.उत्तराखंड विधासभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 35 राजनेताओं के नाम का एलान किया है जजों कांग्रेस का प्रचार उत्तराखंड राज्य में करेंगें.

15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 35 स्टार प्रचारक

  • भाजपा कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा इस वक़्त चुनावों में प्रचं लहराने की
  • तैयारी की जा रही है.सभी पार्टियां अपनी तरफ से मजबूत नेताओं द्वारा प्रचार करवा रहे हैं.
  • कांग्रेस ने उत्तराखंड के पन्द्राह विधानसभा क्षेत्रों के लिए 35 स्टार प्रचारकों के नाम की
  • घोषणा की है जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शामिल है.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में इनका नाम शामिल

  • अम्बिका सोनी,गुलाम नाबी आज़ाद,आनंद शर्मा,अशोक गहलोत और
  • वीर भद्र सिंह कांग्रेस का चुनाव प्रचार करते नजर आयेंगें.
  • इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू,ज्योतिरआदित्य सिंधिया,सचिन पायलट,
  • मनीष तिवारी,मुकुल वासनिक,दीपा दाशमुंशी,शोभा ओजा,अजय माकन,
  • हरीश रावत रणदीप सिंह सुरजेवाला,किशोर उपाध्याय,इंदिरा हृदयेश, भी पार्टी का प्रचार करेंगें.
  • स्टार प्रचारकों की ये लिस्ट चुनाव आयोग तक पहुंचाई जा चुकी है.
  • पांच विधानसभा चुनावों का आगाज़ चार फरवरी से होगा.
  • मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी जिसके बाद साफ़ पता लग जाएगा.
  • चुनावों में किस पार्टी का परचम लहराया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें