Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

SC ने किया ऐलान: हरीश रावत को बहुमत, राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने की हुई घोषणा

supreme-court on uttarakhand

supreme-court

नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा में कल हुए फ्लोर टेस्ट का परिणाम आज सुप्रीम कोर्ट घोषित करेगा। कल हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपने विधायकों के साथ मत दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बहुमत साबित कर दिया है।

एक महीने से ज्यादा चली गहमागहमी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिये अनुमति दी थी। फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस के 9 बागी विधायकों को मत का प्रयोग करने का अधिकार नहीं दिया गया था।

अभी-अभी केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने की औपचारिक घोषणा की। केंद्र की तरफ से कहा गया है कि फैसला आ गया है और ऐसे में राष्ट्रपति शासन हटाना लोकतंत्र के हित में है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही कांग्रेस के कार्यालय में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है और मिठाइयाँ बांटी जा रही हैं। कांग्रेस हालांकि फ्लोर टेस्ट के बाद से ही अपनी जीत के दावे कर रही थी वहीँ बीजेपी हरीश रावत पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही थी। फ्लोर टेस्ट के दौरान कांग्रेस को 33 और बीजेपी को 28 मत मिले। बहुमत के लिये जरुरी 31 मतों के आंकड़े को पार करते हुए कांग्रेस ने उत्तराखंड में फिर से सत्ता में वापसी की है। 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब जल्द ही हरीश रावत फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि अभी इसके बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 27 मार्च से ही राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।

 

 

 

Related posts

वीडियो: लड़की के सेल्फी लेने का यह अंदाज आपके रोंगटे खड़े कर देगा!

Praveen Singh
7 years ago

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और गवर्नरों की सैलरी में तीन गुना इज़ाफा !

Mohammad Zahid
8 years ago

नौगाम में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया, सर्च ऑपरेशन जारी!

Namita
7 years ago
Exit mobile version