आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के माद्देनज़र सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं. जिसके तहत सभी पार्टियां जनता का मन मोहने में लगी हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी आज उत्तराखंड के हरिद्वार में जनता को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिन बीजेपी पार्टी प्रमुख अमित शाह ने हरिद्वार के नयी टिहरी को संबोधित किया था.

देवभूमि में भ्रष्टाचार की नहीं है जगह :

  • आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पीएम मोदी आज यहाँ की जनता को संबोधित कर रहे हैं.
  • जिसके तहत उन्होंने यहाँ कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला है.
  • पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि में होने वाले भ्रष्ट्राचार को सबूत की ज़रुरत नहीं है.
  • उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरीश रावत सरकार ने भ्रष्ट्राचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
  • जिसके बाद कहा कि कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्ट्राचार के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
  • आपको बता दें कि उन्होंने जनता से आगामी 5 साल बर्बाद ना करने का भी आवाहन किया है.
  • साथ ही वहाँ आई जनता को वहां पधारने हेतु धन्यवाद भी दिया है.
  • उन्होंने कहा कि उनकी जहाँ तक नज़र जा रही है लोग ही लोग हैं.
  • सैनिकों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने कभी भी OROP की बात नहीं की.
  • साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार ने OROP के महत्व को जाना ही नहीं है.
  • इसके  साथ ही उन्होंने कहा कि हरीश रावत दिल्ली के नेता ज़रूर रहे,
  • परंतु उन्होंने कभी भी OROP के बारे में ना सोचा ना कभी प्रस्ताव रखने की कोशिश की.
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी दागदार छवि के बारे में सभी जानते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें