आगामी उत्तराखंड चुनाव के मद्देनज़र पीएम मोदी आज यहाँ स्थित श्रीनगर व पिथौरागढ़ को संबोधित करेंगे, जिसके तहत आज वे उत्तराखंड के श्रीनगर पहुँच चुके हैं, साथ ही यहाँ की जनता को संबोधित कर रहे हैं. जिस बीच उन्होंने उत्तराखंड की प्रकृति की बात की है.
पर्यावरण बन सकता है ताकत :
- पीएम मोदी उत्तराखंड के श्रीनगर कि जनता को संबोधित कर रहे हैं.
- अपने इस संबोधन में उन्होंने उत्तराखंड की प्रकृति की बात की.
- जिसके तहत उन्होने यहाँ योगा टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात की है.
- साथ ही कहा है कि कहा कि यहाँ का पर्यावरण यहाँ के लोगों की ताकत बन सकता है.
- उन्होंने इसी के साथ कहा कि उत्तराखंड में एंटरटेनमेंट टूरिज्म को भी बढ़ावा देना है.
- अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की मिट्टी, वायु, जल आदि सभी बेहद प्रभावशाली है.
- अतः यहाँ की इन इन्ही खूबियों को बढ़ावा देना है,
- जिससे उत्तराखंड से पलायन करने वाले लोगों को रोका जा सकेगा.
- पीएम मोदी ने OROP का भी मुद्दा उठाया है,
- जिसके तहत कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव में किये गए सभी वायदे पूरे किये हैं.
- जिसके तहत देश में OROP को बढ़ावा दिया है.
- चार धाम की यात्रा की बात करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को देश से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 12,000 करोड़ रूपये दिए हैं.
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड में कबूला कि सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक कराई थी.
- साथ ही कहा कि कोई भी देश ज़यादा समय तक आतंकवाद को सहन नहीं कर सकता है.