उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों के लिए गत माह चुनाव संपन्न हुए हैं. इसी क्रम में अब इन चुनावों के नतीजे भी घोषित किये जा चुके हैं. बता दें कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बहुमत हांसिल कर जीत का बिगुल बजाया गया है. जिसके बाद अब कल का दिन राज्य में सरकार के गठन का दिन चुना गया है. इसी कारण आज राज्य के देहरादून में बीजेपी के विधायक दल द्वारा एक बैठक की गयी थी. बता दें कि इस बैठक में पार्टी द्वारा सभी सम्बंधित नेताओं को उनके पद निर्धारित किये गए हैं.
त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री के तौर पर लेंगे शपथ :
- उत्तराखंड में बीते समय में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ था.
- इस चुनाव में राज्य की जनता ने अपनी मंशा साफ़ करते हुए बीजेपी को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाई.
- जिसके बाद अब राज्य की बीजेपी पार्टी द्वारा कल का दिन सरकार बनाने के लिए तय किया गया है.
- आपको बता दें कि कल उत्तराखंड में बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह करने जा रही है.
- इस मौके पर पीएम मोदी व बीजेपी पार्टी प्रमुख अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
- यही नहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी पार्टी के कई और दिग्गज भी शामिल होंगे.
- आपको बता दें कि इस कारण आज बीजेपी के विधायक दल द्वारा एक बैठक बुलाई गयी थी.
- इस बैठक में सभी विधायकों द्वारा पार्टी के नेताओं का चयन किया गया था.
- बता दें कि यह चयन बीजेपी की सरकार में होने वाले मंत्रियों का था.
- इसके साथ ही इन मंत्रियों को दिए जाने वाले पदों का निर्धारण करना भी इस बैठक में तय था.
- जिसके बाद अब उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत का नाम चयनित किया गया है.
- यही नहीं इसी क्रम में वे कल इस शपथ ग्रहण समारोह में अपने पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे.
- इसके साथ ही बीजेपी के कई अन्य मंत्री भी अपने-अपने सम्बंधित पदों की शपथ लेंगे.
- जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि कौनसे मंत्री को कौनसा पद निर्धारित किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amit Shah
#BJP
#bjp legislative party meeting
#bjp party chief
#bjp uttrakhand
#Dehradun
#government formation
#legislative party meeting
#meeting
#Oath Taking Ceremony
#pm modi
#trivendra singh rawat
#uttrakhand
#uttrakhand new cm
#uttrakhand polls
#अमित शाह
#उत्तराखंड
#उत्तराखंड में विधानसभा
#त्रिवेन्द्र सिंह रावत
#पीएम मोदी
#बीजेपी के विधायक दल
#बीजेपी पार्टी प्रमुख
#बैठक
#भारतीय जनता पार्टी
#मुख्यमंत्री
#शपथ
#शपथ ग्रहण समारोह