उत्तराखंड में गत 15 फरवरी को विधानसभा की 70 में से 69 सीटों के लिये चुनाव हुए थे. परंतु यहाँ के एक राज्य कर्णप्रयाग की एक विधानसभा सीट के लिए आगामी 9 मार्च को चुनाव होना है. इसी बीच चुनाव आयोग ने इस स्थिति को देखते हुए यहाँ की एग्जिट पोल पर लगी पाबंदी को आगे बढ़ाते हुए 9 मार्च तक लागू कर दिया है.
9 मार्च को कर्णप्रयाग की सीट पर होना है मतदान :
- उत्तराखंड में बीजेपी के एक कार्यकर्ता पर हुए हमले के चले उनकी मौत हो गयी थी.
- जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहाँ की कर्णप्रयाग वाली विधानसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव की तिथि को आगे बढ़ा दिया था.
- बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा इस सीट के लिए 9 मार्च की तिथि पर चुनाव करना तय किया गया था.
- जिसके बाद अब चुनाव आयोग द्वारा एक और निर्देश जारी किया गया है.
- जिसके तहत यहाँ पर आठ मार्च से एग्जिट पोल पर हटने वाली पाबंदी को आगे बढ़ाकर नौ मार्च शाम सादे पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है.
- बता दें कि यह निर्णय चुनाव आयोग द्वारा कर्णप्रयाग में नौ मार्च को होने वाले चुनाव को देखते हुए किया गया है.
- जिसके बाद नौ मार्च शाम साड़े पांच बजे के बाद से यहाँ पर से एग्जिट पोल पर लगी हर तरह की पाबंदी को हटा दिया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#change in exit polls dates
#Election Commission
#karnprayag
#karnprayag uttrakhand
#uttrakhand assembly elections 2017
#uttrakhand exit polls
#uttrakhand exit polls dates
#uttrakhand polls
#उत्तराखंड
#उत्तराखंड विधानसभा चुनाव
#एग्जिट पोल
#कर्णप्रयाग
#चुनाव आयोग
#पाबंदी
#बीजेपी कार्यकर्ता
#मतदान