उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र जहाँ एक ओर पूरे उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया हो रही है. वहीँ दूसरी ओर खबर है कि उत्तराखंड चुनावों में अपना प्रचार करने के चलते कांग्रेस को भारी नुक्सान भुगतना पड़ा है. जिसके तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. यही नही पार्टी के एक नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के ऊपर भी इस उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हरिद्वार के रोड शो में हुआ था उल्लंघन :
- उत्तराखंड में आज विधानसभा की 69 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं.
- इसी बीच सभी पार्टी कार्यकर्ता व आम जनता अपना मताधिकार इस्तेमाल करने पहुंचे हैं.
- परंतु इस चुनाव से पहले हुए प्रचार में कांग्रेस कि मुश्किलें अब बढ़ती नज़र आरही हैं.
- बता दें कि चुनाव के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक रोड शो कराया था.
- परंतु हरिद्वार में होने वाले इस रोड शो में उनसे आचार संहिता का उल्लंघन हो गया है.
- जिसके बाद इस मामले में राहुल सीएम हरीश रावत साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी पर मामला दर्ज हो गया ई.
- बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस को अपने भगवानपुर से लेकर हरिद्वार के रोड शो को शाम 7 बजे तक बंद करना था.
- परंतु उनके द्वारा ऐसा ना किये जाने पर आचार संहिता का उल्लंघन हो गया है.
- आपको बता दें कि राहुल के इस रोड शो ने अपना अंतिम पड़ाव हर की पौड़ी में डाला,
- जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर मा गंगा को नमन किया, परंतु इस समय तक समय की सीमा समाप्त हो चुकी थी.
- जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CM Harish Rawat
#congress road show in haridwar
#har ki paudi
#Haridwar
#model code of conduct
#model code of conduct violation
#Rahul Gandhi
#rahul gandhi model code of conduct violation
#rahul gandhi road show
#uttrakhand
#uttrakhand assembly elections
#uttrakhand assembly elections 2017
#uttrakhand polls