उत्तराखंड की खतरनाक बर्फीली वादियों में SDRF के जवानों ने कठिन हालातों में दिल्ली से आए पर्वतारोही को रेस्क्यू किया है। चारों तरफ से बर्फ से ढके पहाड़ और समुद्र तल से लगभग 5500 मीटर की उंचाई पर रेस्क्यू करने वाले 17 एसडीआरएपफ के जवानों ने मुश्किल हालातों में इस रेस्क्यू को अंजाम दिया है।

50 फीट गहरे बर्फ के गडढे में गिरा टीम का एक सदस्य :

  • समुद्र तल से करीब 5500 मीटर की उंचाई पर स्थित सतोपंथ मार्ग,
  • जहाँ 17 लोगों की SDRF स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स की टीम टेनिंग के लिए पहुंची हुयी थी।
  • वहीं थोडी दूरी पर छह सदस्यों का एक पर्वतारोही दल दिल्ली से आया हुआ था।
  • यात्रा के दौरान इनमें से एक सदस्य अचानक 50 फीट गहरे बर्फ के गडढे में गिर गया।
  • टीम के सदस्यों के सामने जब यह हादसा हुआ तो उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह आखिर अपने साथी को कैसे बचाएं।
  • ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने हार नहीं मानी और यह भी कह सकते हैं कि उनकी किस्मत अच्छी थी,
  • ऐसा इसलिए क्योकि उसी समय कुछ ही दूरी पर  SDRF की हाई मॉनिटरिंग टीम ट्रेनिंग के लिए के लिए आई हुई थी.
  • टीम के सदस्यों ने बिना देर किए हुए उनसे मदद के लिए संपर्क किया।
  • संपर्क होते ही कुछ ही देर में टीम के सदस्य पर्वतारोही की मदद के लिए मौके पर पहुंच गए।

दो घंटे तक चला बचाव कार्य :

  • SDRF की टीम द्वारा करीब दो घंटे तक लगातार मषक्कत की गयी.
  • जिसके बाद गडढे में गिरे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
  • युवक के सुरक्षित बाहर आ जाने से सभी साथियों में ख़ुशी को लहर दौड गयी.
  • साथ ही सभी ने युवक को गले से लगा लिया।
  • युवक की हालत भी अब ठीक है, सभी सदस्य अब वापस पहाड से सुरक्षित नीचे लौट आए हैं।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश : क़र्ज़ में डूबे एक और किसान ने की आत्महत्या!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें