पाकिस्तान की ओर से एक अच्छी खबर आ रही है. बता दें कि पाकिस्तान में बंदूक दिखाकर शादी करने वाले युवक द्वारा उज़मा को ज़बरन पत्नी बनाया गया था. जिसके बाद यह मामला इस्लामाबाद कोर्ट तक पहुँच गया था. इस मामले पर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है. जिसके तहत अब उज़मा को भारत वापस भेजा जा रहा है.

उज़मा को वाघा बॉर्डर तक दी जायेगी सुरक्षा :

  • पाकिस्तान के इस्लामाबाद कोर्ट द्वारा आज एक भारतीय के हित में फैसला लिया गया है.
  • जिसके तहत दिल्ली से ताल्लुख रखने वाली उज़मा को अब वापस भारत भेजा जा रहा है.
  • बता दें कि कोर्ट में की जाने वाली सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया है.
  • जिसके तहत अब उज़मा को वापस भारत भेजा जाएगा और उन्हें वाघा बॉर्डर तक कड़ी सुरक्षा दी जायेगी.
  • यही नहीं कोर्ट द्वारा उन्हें उनका असली इमीग्रेशन फॉर्म भी दे दिया गया है.
  • इस फॉर्म को उनके पति द्वारा कोर्ट में पेश किया गया था ताकि उज़मा को यह दिया जा सके.
  • आपको बता दें कि उज़मा को बंदूक की नोक पर शादी करने के लिए मजबूर किया गया था.
  • जिसके बाद उनके पति द्वारा उन्हें शारीरिक और मानसिक यातनाएं भी दी गयी हैं.
  • जिसके चलते मजबूर हो वे न्याय का दरवाज़ा खटखटाने पर मजबूर हो गयी.
  • उन्होंने इस मामले में कोर्ट को अपना निकाहनामा भी दिखाया और बताया कि उन्हें हस्ताक्षर करने को मजबूर किया गया था.
  • साथ ही कोर्ट द्वारा यह पाया गया कि उनके पति ताहिर द्वारा जो भी दस्तावेज़ दिखाए गए थे वे फर्जी थे.
  • यही नहीं कोर्ट द्वारा यह भी पाया गया है कि उज़मा का वीज़ा 30 मई को ख़त्म होने वाला है.
  • जिसे देखते हुए अब कोर्ट द्वारा उज़मा को वापस भारत भेजने के आदेश दिए गए हैं.
  • आपको बता दें कि उज़मा के पति द्वारा उनसे मिलने की इजाज़त मांगी गयी थी.
  • परंतु इस मांग पर कोर्ट ने कहा कि यदि उज़मा मिलना चाहेंगी तो ही यह भेंट कराई जायेगी.
  • परंतु बाद में उज़मा द्वारा अपने पति से मिलने से साफ़ इनकार कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें :

भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने फॉरवर्ड बेस किये एक्टिव!

अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहा पत्थरबाजी का संकट, आतंकी हमले की आशंका!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें