कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने AIADMK उम्मीदवार ओम शक्ति सेगर को हराकर नेल्लिथोपे विधानसभा उपचुनाव जीता है. नारायणसामी ने अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार को 11,144 मतों के अंतर से हराया है.

पहले से था नारायणसामी की जीत का अनुमान-

  • नारायणसामी को कुल 26,564 मतों में से 18,709 मत हासिल किये जबकि सेगर को 7,565 मत मिले.
  • इस सीट पर नारायणसामी के ही जीतने का अनुमान लगाया जा रहा था.
  • कांग्रेस के जॉन कुमार ने यह सीट खाली की थी.
  • ताकि नारायणसामी सदन में चुने जाने की अंतिम समय सीमा छह दिसंबर से पहले उपचुनाव ने खड़े हो सके.
  • यह चुनाव जीतकर नारायणसामी ने निर्धारित समय सीमा से पहले सदन का सदस्य बनने का रास्ता साफ कर लिया.
  • संवाददाताओं से बातचीत में नारायणसामी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों आभार व्यक्त किया.
  • इसके अलावा द्रमुक के अध्यक्ष एम करूणानिधि एवं उसके कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन का भी शुक्रियादा किया.
  • उपचुनाव में समर्थन देने के लिए नारायणसामी ने नेल्लिथोपे के लोगों को धन्यवाद किया.
  • उन्होंने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि पुडुचेरी एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित हो.’
  • उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि इस निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं की बेरोजगारी की समस्या से तेजी से निपटा जाए.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें