देश का 10वां सबसे साफ शहर वडोदरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के नारे को बुलंद करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस पर पीएम मोदी ने वडोदरा और वडोदरा के लोगों की तारीफ की।

बनाया सफाई का रिकॉर्ड-

  • वडोदरा ने 28 मई रविवार को सफाई का एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।
  • इसके साथ ही वडोदरा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाया है।
  • वडोदारा का नाम किसी एक जगह को सबसे ज्यादा लोगों द्वारा साफ करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ है।
  • देश के 10वें सबसे साफ शहर वडोदरा में रविवार को सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • यह कार्यक्रम वडोदरा नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया था।
  • इस सफाई कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
  • लोगों ने एक किलोमीटर पुल की साफ-सफाई की जो अकोटा को डांडिया बाजार से जोड़ता है।

मोदी ने की सराहना-

  • इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए पीएम मोदी ने वडोदरा के लोगों की पीठ थपथपाई है।
  • प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इसकी बधाई दी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: खुले में पेशाब करने से रोका तो रिक्शा चालक की पीट-पीट कर दी हत्या!

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज अपने 6 दिवसीय विदेश दौरे के लिए हुए रवाना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें