केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने चिदम्बरम के उस कथन पर आपत्ति जताई जहां पर चिदम्बरम ने भारत द्वारा कश्मीर को खो देने की बात कही थी. ये बयान हैदरबाद में आयोजित एक समारोह में दिया गया था. वेंकैया नायडू ने इस मसले को बेहद गंभीर बताया है.
राष्ट्रहित के खिलाफ सन्देश
- केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इस कथन को भारत के खिलाफ बताया है.
- उन्होंने कहा चिदम्बरम गृहमंत्री रह चुके हैं.
- उन्हें साफ़ पता है कश्मीर घाटी का माहौल कैसा है.
- इस तरह की बयानबाजी करना गलत है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ.
चुनावों के बीच पार्टियों में बयानबाजी जारी
- चिदम्बरम द्वारा ये भी कहा गया है कि घाटी में स्थिति और खराब हो इससे पहले
- कई मापदंडों में सुधार लाने की आवश्यकता है.
- वेंकैया नायडू द्वारा इस मसले पर कांग्रेस की राय मांगी गयी है.
- चिदम्बरम द्वारा बिपिन रावत के उस कथन पर भी टिप्पणी की गयी.
- जहाँ पर सैन्य ऑपरेशन के दौरान आर्मी पर पत्थरबाजी करने वालों और
- पाकिस्तान का झंडा दिखाने वालों को राष्ट्रविरोधी करार दिया जाएगा.
- वेंकैया नायडू द्वारा इस कथन पर कहा गया है कि
- क्या आतंकवादियों के खिलाफ कदम उठाना गलत है या
- आतंकवादी सहीं हैं और हम गलत हैं.
- केन्द्रीय मंत्री ने फारुख अब्दुल्लाह के बोलों की भी निंदा की गयी है.