बेंगलुरु की वॉर्थूर झील (varthur lake) से सफेद झाग निकाल रहा है। यह झाग दिखने में बर्फ की तरह सफेद है। लेकिन असल में ये जहर है जो बेंगलुरु की हवाओं में उड़ रहा है जिससे लोगों को खासी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।
सड़कों पर आया झील का झाग-
- बेंगलुरु के लोगों को वॉर्थूर झील (varthur lake) के जहरीले झाग को झेलना पड़ रहा है।
- बारिश और तूफान के साथ आए इस जहरीले झाग ने सड़कों पर अपना कब्जा कर रखा है।
- लोगों को इस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें सड़कों पर चलने में परेशानी हो रही है।
- ये विषाक्त फोम त्वचा पर चिपक रहे है।
- फोम के कारण लोगों को गाड़ी चलाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने दर्ज की शिकायत-
- इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने सक्षम अधिकारियों से शिकायत की।
- लेकिन तमाम एजेंसियों ने मात्र जांच की खानापूर्ति की और जिम्मेदारियों को एक-दूसरे के सर मढ़ा।
- 26 मई को इस इलाके का दौरा बेंगलुरु डेवलेपमेंट मिनिस्टर केजे जॉर्ज ने किया था।
- उन्होंने लोगों को समस्या से समाधान का आश्वासन दिया।
- लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला।
- बता दें कि यह मुद्दा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: नोएडा की रक्षा गोपाल बनी CBSE 12वीं की टॉपर, प्राप्त किये 99.6% अंक!
यह भी पढ़ें: सुखोई-30 का ब्लैकबॉक्स मिला, लापता पायलट की अभी तक कोई जानकारी नहीं!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bangalore
#Bangalore City
#Belandur Lake
#Bengaluru
#bengluru
#chemical snowfall
#karnataka in pollution
#karnataka pollution
#national news
#national news in hindi
#Pollution
#pollution at peak
#toxic foam
#toxic froth
#varthur lake
#varthur lake bangalore
#varthur lake bengaluru
#varthur बेंगलुरु
#जहरीला झाग
#प्रदूषण
#बेंगलुरु
#बेंगलुरु झील
#बेलंदूर झील
#वार्थूर झील
#वॉर्थूर झील