Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

भारत की पहली लेडी बाइकर “लेडी ऑफ द हार्ले” अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

veenu

जयपुर की रहने वाली लेडी बाइकर और भारत में “लेडी ऑफ द हार्ले” के नाम से मशहूर वीनू पालीवाल की मध्यप्रदेश राज्य में विदिशा के निकट ग्यारसपुर क्षेत्र में एक मोड मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस सड़क हादसे में बहादुर बाइकर की दर्दनाक मौत हो गई। इससे पहले वह इसी साल लेडी ऑफ द हार्ले भी चुनी गई थीं। वीनू 24 मार्च को बाइक से भारत भ्रमण पर निकली थी, जहां मध्य प्रदेश पहुंचने पर यह हादसा हो गया।

वीनू 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ बहुत ही आसानी के साथ हार्ले डेविडसन बाइक को को राइड कर सकती थी। राइडिंग उनके बचपन का शौक है और कॉफी हद तक वीनू ने इसमें महारथ भी हासिल कर ली थी। वीनू के साथ उनके दोस्त और साथी बाइकर दीपेश तवंर भी हादसे के वक्त मौजूद थे, उन्होनें बताया कि वीनू बाइक पर “ये है इंडिया” का फ्लैग लेकर चलने वाली थी, और वह ‘ये हैं इंडिया’ नाम से एक फिल्म बनाने की योजना पर भी काम कर रहीं थी।

वीनू की उम्र महज 40 साल ही थी, वह कल सुबह लखनऊ से रवाना हुई थी, और शाम को विदिशा में यह भयानक हादसा हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से वीनू को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related posts

पोस्टमार्टम रिपोर्ट: शराब के नशे में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत

Praveen Singh
6 years ago

अलगाववादियों को छूट देने के मूड में नही मोदी सरकार !

Mohammad Zahid
8 years ago

आप करेगी इफ्तार पार्टी का आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे अरविंद केजरीवाल!

Namita
7 years ago
Exit mobile version