दिल्ली में एक कार का नंबर 16 लाख में खरीदा गया। यह राशि अब तक किसी भी वीआईपी नंबर को खरीदने के लिए चुकाई गई अधिकतम कीमत है।

‘0001’ की लगी बोली-

  • दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से एक नीलामी का आयोजन किया गया था।
  • इस नीलामी को पिछले हफ्ते आयोजित किया गया था।
  • नीलामी में शहर की ही एक हॉस्पिटैलिटी फर्म ने ‘0001’ को खरीदा।
  • इसमें सबसे खास बात यह है कि इस हॉस्पिटैलिटी फर्म ने इस नंबर को 16 लाख में खरीदा।
  • यह बोली अब तक की रिकॉर्ड बोली है।

12.5 लाख की बोली का तोड़ रिकार्ड-

  • कार के लिए लगी नंबर की नीलामी में अब तक की रिकॉर्ड बोली 12.5 लाख की रही।
  • यह नीलामी साल 2014 के सितंबर में लगी थी।
  • मालूम हो कि चीनी बनाने वाली एक कंपनी की ओर से ‘0001’ नंबर को खरीदने के लिए यह बोली लगाई गई थी।
  • इस नीलामी के बाद से परिवहन विभाग ने अलग-अलग सीरीज के ‘0001’ नंबरों की नीलामी की है।
  • इस नीलामी के जरिएं परिवहन विभाग अब तक 1.83 करोड़ की कमाई कर चुका है।

अब इन नंबरों की है ज्यादा डिमांड-

  • परिवहन विभाग के मुताबिक ‘0001’ नंबर को लकी माना जाता है।
  • बता दें कि अब ‘0001’ नंबर को हासिल करना मुश्किल है।
  • क्योंकि विभाग के पास इस नंबर की कोई नई सीरीज नहीं है।
  • विभाग के अनुसार अब ‘0009’ और ‘0007’ नंबरों की सबसे ज्यादा मांग रहती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें