NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू नामंकन दाखिल करने संसद भवन पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत NDA के सभी शीर्ष नेता नायडू के साथ संसद भवन में मौजूद रहे.

नायडू ने दाखिल किया नामंकन-

vc

  • सोमवार को NDA ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार वेंकैया नायडू को चुना.
  • NDA ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने संसद भवन में नामंकन दाखिल किया.
  • इस दौरान नायडू के साथ पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्र अध्यक्ष अमित शाह, लाल कृष्ण आडवानी समेत NDA के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

NAIDU

नायडू थे संसदीय कार्य मंत्री-

  • एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी के लिए दावेदारी मज़बूत मानी जा रही थी।
  • इस पर मोहर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस वार्ता करके लगाई।
  • बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव 5 अगस्त को होगा।
  • अब वेंकैया नायडू शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण के मंत्री पद से मंगलवार को इस्तीफ़ा देंगे।
  • वेंकैया नायडू मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरेंगे
  • वेंकैया नायडू सरकार और बीजेपी का चेहरा हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली के बाद वेंकैया ही सबसे वरिष्ठ मंत्री है।
  • वेंकैया नायडू मोदी के भरोसेमंद हैं और उपराष्ट्रपति पद के लिए फिट हैं।
  • शायद यही कारण है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू के नाम पर मुहर लगी है।
  • बीजेपी वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू चार बार राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं।
  • पहली बार राज्यसभा के लिए नायडू 1998 में चुने गए थे।
  • इसके बाद से ही 2004, 2010 और 2016 में नायडू राज्यसभा के सांसद बने।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें