[nextpage title=”वेंकैया” ]
राष्ट्रपति चुनाव के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति (vice presidential elections) का चुनाव संपन्न हुआ. आज ही इसके लिए मतदान भी हुआ था. राजग की तरफ से वेंकैया नायडू जबकि कांग्रेस की तरफ से गोपालकृष्ण गाँधी उम्मीदवार थे. चुनाव की गिनती समाप्त हो चुकी हो है और परिणाम की घोषणा हो गई है.
देश को मिले अगले उपराष्ट्रपति:
[/nextpage]
[nextpage title=”वेंकैया” ]
वेंकैया नायडू जीते:
- वेंकैया नायडू देश के 13वें व्यक्ति हैं जो उपराष्ट्रपति बने हैं.
- जबकि 15 बार उपराष्ट्रपति का चुनाव हो चुका है.
- उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोपालकृष्ण गाँधी को हराया.
- भाजपा के उम्मीदवार वेंकैया नायडू को 516 मत मिले.
- जबकि कांग्रेस उम्मीदवार गोपालकृष्ण गाँधी को 244 मत मिले.
- वेंकैया नायडू ने शुरुआती चरण में भारी बढ़त बना ली थी.
- संसद भवन में बताया कि मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ था.
- उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए कुल 98.21 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.
- मतदान शाम 5.0 बजे तक चला.
- वोटों की गिनती भी आज ही पूरी हो गई.
- 785 में से 771 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया.
- 11 मत रद्द किये गए.
वेंकैया नायडू vs गोपालकृष्ण गांधी-
- उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से मुकाबला था.
- राजग के स्पष्ट बहुमत को देखते हुए नायडू की उम्मीदवारी काफी मजबूत मानी जा रही थी.
- साथ ही उन्हें दक्षिण की कुछ राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन प्राप्त था.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.