अपने बेतुके बयान और बड़बोलेपन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार किसी विदादास्पद बयान या बड़बोलेपन को नहीं बल्कि वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के कारण। इन दिनों रजत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह IIT द्वारा आयोजित एक समारोह में न सिर्फ केजरीवाल की जमकर क्लास लगाई बल्कि IIT के प्रोफेसर से यह पूछ डाला कि केजरीवाल को ऐसा क्या पढ़ाया कि वह हर किसी को जेल भेजना चाहते हैं।
रजत शर्मा का वीडियो हुआ वायरल:
- वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- बताया जा रहा है कि यह वीडियो IIT खड्गपुर में आयोजित एक समारोह का है।
- रजत शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए समारोह में IIT के स्टूडेंस, इंजीनियर्स ने पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का मान बढ़ाया, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद।
- आगे कहा कि ‘लेकिन IIT वाले गड़बड़ कर देते हैं…जब आप किसी यहां से भेजते हैं और वो चीफ मिनिस्टर बन जाता है’।
- रजत ने कहा कि मुझे लगता है कि कभी-कभी आईआईटी से भी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट हो जाता है।
- जिन्हें आपने मुख्यमंत्री बनवाया, वो बनने से पहले ही कहते हैं कि अगर मेरी सरकारी बनी तो मीडिया वालों के जेल में भेज दूंगा।
- पंजाब गये तो कहा कि ‘बादलों’ को जेल भेज दूंगा, दिल्ली में कहा शीला दीक्षित को जेल भेज दूंगा।
- मैं आईआईटी के प्रोफेसर से पूछना चाहता हूं कि ऐसा क्या पढ़ाया कि वे सबको जेल भेजना चाहते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=g5Ncx2lgoYA&feature=youtu.be
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#arvind kejriwal
#Headlines
#IIT Kharagpur
#IIT Manufacturing Defect
#IIT Students
#IIT के स्टूडेंस
#jail
#programe
#Rajat Sharma
#rajat sharma asked to IIT professor
#sheila dikshit
#statement
#अरविंद केजरीवाल
#आईआईटी खड्गपुर
#आईआईटी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट
#जेल
#प्रोफेसर से किया सवाल
#बयान
#रजत शर्मा वायरल वीडियो
#रजतत शर्मा
#शीला दीक्षित
#समारोह
#सुर्खियां