21-मैनपुरी लोकसभा तथा 15-खतौली एवं 37-रामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 हेतु आज हैं मतदान

-मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय
मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं 6 बजे तक चलेगा।
आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
24.43 लाख मतदाता, इनमें 13.14 लाख़ पुरूष, 11.29 लाख महिला।
मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6ः00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा। मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 06 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में, 2 महिलाएं। 15-खतौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से 14 तथा 37-रामपुर विधान सभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी मैदान में है। 15-खतौली विधानसभा क्षेत्र से 04 महिला अभ्यर्थी भी चुनाव लड़ रही हैं।
कुल 3062 मतदेय स्थल तथा 1945 मतदान केन्द्र हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है।
आयोग द्वारा 03 सामान्य प्रेक्षक, 03 व्यय प्रेक्षक तथा 03 पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 288 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 48 जोनल मजिस्ट्रेट, तथा 636 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।
मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा। उपरोक्त के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है।
पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दी गई है।

▶️ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 778 भारी वाहन, 1004 हल्के वाहन तथा 13777 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।
उक्त उप चुनाव में 3062 मतदेय स्थलों हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें