शराब कारोबारी व किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या तो बैंकों द्वारा लिए कर्जे को न चुका पाने के चलते देश छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं. परंतु बैंकों द्वारा लागातार कोशिश की जा रही है कि उनकी संपत्ति को नीलाम कर नुक्सान की भरपाई की जा सके. जिसके तहत आज एक बार फिर बैंकों द्वारा माल्या के घर किंगफ़िशर हाउस व विला की नीलामी की जा रही है.

तीसरी बार हो रही है नीलामी :

  • बैंकों द्वारा कर्जा लेकर उसे चुकाए बिना देश छोड़कर भाग खड़े हुए विजय माल्या की संपत्ति की एक बार फिर नीलामी होने जा रही है.
  • बता दें कि यह नीलामी बैंकों द्वारा अब तक का तीसरा प्रयास बताई जा रही है.
  • इससे पहले हुई नीलामियों में विजय माल्या की संपत्ति को खरीदने के लिए कोई आगेव नहीं आया था.
  • जिसके चलते अब तक बैंक इस अपने नुक्सान कि भरपाई नहीं कर सके हैं.
  • आपको बता दें कि विजय माल्या पर बैंकों के करोड़ों रूपये लेकर भाग खड़े होने का आरोप है.
  • ऐसे में सभी बैंक इस कोशिश में हैं कि माल्या की संपत्ति नीलाम कर इस नुक्सान की कुछ हद तक भरपाई की जा सके.
  • आपको बता दें कि यह नीलामी भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के समूह द्वारा कराई जा रही है.
  • इस नीलामी के तहत इन दोनों संपत्तियों के मूल्य को पहले४ से ही काफी कम रखा गया है.
  • परंतु फिर भी अब तक इसके लिए बकों को कोई खरीददार नहीं मिल सका है.
  • जिसके तहत किंगफ़िशर हाउस का नया मूल्य 103.50 करोड़ तो वहीँ विला का मूल्य 73 करोड़ रखा गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें