शराब कारोबारी व किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या को भारत लाये जाने के लिए कड़े प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके तहत ब्रिटेन को भारत द्वारा प्रत्यार्पण आग्रह पत्र भी भेज दिया गया है. बता दें कि इसी बीच विजय माल्या का एक बयान आया है, अपने इस बयान में उन्होंने कहा है कि वे भारत में मात्र एक पोलिटिकल फुटबॉल बनकर रह गए हैं.

बीजेपी व कांग्रेस का नाम लिए बिना साधा निशाना :

  • भारत के दिग्गज कारोबारी माने जाने वाले विजय माल्या पर जब से देश छोड़कर भागने का आरोप लगा है, तब से सरकार द्वारा उन्हें भारत लाने की कोशिशें की जा रही हैं.
  • बता दें कि माल्या पर बैंकों द्वारा 9,000 करोड़ के लों को बिना चुकाए देश छोड़ने का आरोप है.
  • जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में माल्या के खिलाफ मामला चल रहा है.
  • आपको बता दें कि माल्या को भारत वापस लाने के लिए सरकार द्वारा ब्रिटेन को प्रत्यार्पण आग्रह पत्र भेजा गया है.
  • बता दें कि इसी बीच देश की ED द्वारा ब्रिटेन के अफ़सरों से मुलाकात भी की गयी है.
  • जिसके बाद इस बैठक में माल्या को उनपर चल रहे केस के तहत भारत लाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी.
  • जिसके बाद माल्या द्वारा देश की दो दिग्गज पार्टियों पर बिना बोले निशाना साधा गया है.
  • आपको बता दें कि माल्या के अनुसार वे भारत में महज़ एक पोलिटिकल फुटबॉल बनकर रह गए हैं.
  • यही नहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत में उनका मुद्दा केवल राजनितिक फायदे के लिए किया जा रहा है.
  • इसके साथ ही उन्होंने भारत के प्रत्यार्पण पत्र के मामले में कहा कि भारत के पास उन्हें वापस लाने के लिए कोई आधार नहीं है.
  • आपको बता दें कि माल्या द्वारा फार्मूला वन के लिए अपनी टीम सहारा फ़ोर्स को लांच किया गया है.
  • इसी मौके पर उन्होंने भारतीय मीडिया को ट्वीट कर यह बात कही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें