गुजरात में आनंदीबेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रुपानी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।

राज्यपाल ओपी कोहली ने दिलाई शपथ:

  • देश के गुजरात राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रुपानी ने शपथ ग्रहण कर ली है।
  • गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने विजय रुपानी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
  • इसके अलावा राज्यपाल ने गुजरात राज्य के नए डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी शपथ दिलाई।

मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्री:

  • आज गुजरात के नए मुख्यमंत्री विजय रुपानी समेत 25 नए मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें भूपेंद्र सिंह चुड़ासमा, गणपत वसावा।
  • चिमन सापरिया, बाबू बोकारिया, आत्माराम परमार, दिलीप ठाकोर, जयेश रादाड़िया, शंकर चौधरी, प्रदीपसिंह जडेजा।
  • जयंतीभाई कवाड़िया, नानुभाई वानाणी, पुरुषोत्तम सोलंकी, जशाभाई बारड, वचूभाई खावड, जयद्रथसिंह परमार।
  • ईश्वर पटेल, वल्लभ काकड़िया, राजेंद्र त्रिवेदी, केशाजी चौहाण, रोहित पटेल, वल्लभ वघासिया, निर्मला बाधवानी, और शब्दसरन तडवी।
  • तड़के 3 बजे तक चले बैठकों के दौर के आनंदीबेन पटेल सरकार में सबसे सीनियर मंत्री रहे रमण लाल वोरा को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है।
  • रमण वोरा दलित समुदाय से आते हैं, और उन्हें विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है।
  • गुजरात के नए कैबिनेट में शामिल 25 मंत्रियों में 8 पटेल हैं, 14 जनरल कैटेगरी के विधायक, जबकि 7 ओबीसी, 3 एसटी और 1 अनुसूचित जाति के नेता हैं।
  • इसके अलावा गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल को भी रुपानी की कैबिनेट में जगह नहीं मिली इसके अलावा सौरभ पटेल को भी मंत्र‍िमंडल में जगह नहीं मिली है।
  • इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें