विजयवाड़ा में काम कारने वाले मूर्तिकार BSV प्रसाद ने पूर्व सीएम जय ललिता की एक भव्य मूर्ती भेट की

शशिकला नटराजन को भेंट की मूर्ती

  • BSV प्रसाद ने मूर्ती  शशिकला नटराजन को भेंट की.
  • शशिकला जय ललिता की सबसे नजदीकी मानी जाती हैं.
  • सूत्रों के अनुसार ये मूर्ती पोएस गार्डन में स्थापित की जाएगी.
  • जो जय ललिता के घर पर स्थित है.
  • मूर्तिकार BSV प्रसाद ने बोला की उनको जय ललिता की मूर्ती बनाने को कहा गया था.
  • राज्य के सूचना प्रसारण मंत्री ने मूर्ती बनाने को कहा था.
  • जिसे राज्य के किसी मशहूर जगह पर स्थापित कर सकें.

जय ललिता सबके दिलों में रहेंगीं ज़िंदा

  • अम्मा के निधन पर तमिल नाडू में जन सैलाब उमड़ आया था.
  • हर कोई जय ललिता के निधन से दुखी था.
  • जय ललिता के अंतिम संस्कार में लाखों की भीड़ जमा हुई थी.
  • अंतिम दर्शन पर देश के तमाम नेता राजनेता आये थे.
  • कुछ दिन पहले तमिल नाडू के सीएम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे थे.
  • उन्होंने संसद में जय ललिता की ब्रोंज़े की मूर्ती स्थापित करने की बात कही थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें