आम आदमी पार्टी पिछले कुुछ दिनों से पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। ताजा मामला संसदीय सचिवों को लेकर है। केजरीवाल ने अपने विधायको का बचाव करते हुए बीजेपी के विधायकाेे को अनपढ़ कह दिया था। केजरीवाल के इसी हमले पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्‍ता ने आम आदमी पार्टी के 23 ऐसे विधायकोंं की लिस्‍ट जारी की है जो बार‍हवींं या उससे भी कम पढे लिखे हैंं।

आम आदमी पार्टी के 23 विधायकों को लेकर जारी की गई इस लिस्‍ट में फर्जी डिग्री विवाद में जेल जाने वाले विधायक जीतेंन्‍द्र तोमर का नाम भी शामिल है। जीतेंंन्‍द्र तोमर कभी आप पार्टी के कानून मंत्री हुआ करते थे लेकिन फर्जी डिग्री मामले की वजह से उन्‍हें अपने पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था।

अापको बताते चले कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। उस दिन से लेकर आज तक सीएम केजरीवाल और उनके नेता दोनों विवादों से घिरें रहें हैं। केजरीवाल के ऊपर ऐसे इल्‍जाम भी लगे हैंं कि वो तानाशाह बनकर दिल्‍ली में सरकार चला रहे हैंं।

केजरीवाल के ऊपर लगने वाले इन आरोपो के बाद यह बात की जा रही है कि इस पार्टी में केवल एक व्‍यक्ति की चलती है। पार्टी में अगर किसी का रसूख सबसे ज्यादा है तो उनका नाम अरविंद केजरीवाल है। लेकिन अरविंद केजरीवाल के रवैये के कारण पार्टी के कई बड़े नेता जो कभी आम आदमी पार्टी के लिए रात दिन एक किया करते थे उन्होंने आप को अलविदा कह दिया अगर केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को अपने पकड़ में नहीं रखा होता तो योगेद्र यादव, प्रशांत भूषण जैसे लोग अभी भी पार्टी में होते। आप पार्टी के ऊपर एक के बाद एक लगने वाले इन आरोपो की वजह से ये पार्टी बैकफुट पर दिखाई दे रही है।

ये भी देखेदिल्ली में बिजली कटौती की शिकायत पर ये क्या बोल                    गए अरविन्द केजरीवाल

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें