शराब कारोबारी व किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या की मुश्किलें अब बढ़ती नज़र आ रही हैं. बता दें कि क़र्ज़ में डूबे माल्या देश छोड़ ब्रिटेन के निवासी बन बैठे हैं. जीके बाद अब भारत इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहा है जिसके बाद उन्हें वापस देश लाया जाएगा.
ब्रिटेन को सौंपा गया प्रत्यर्पण आग्रह पत्र :
- शराब कारोबारी व भागौड़े विजय माल्या की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं.
- आपको बता दें कि माल्या पर करोड़ों का क़र्ज़ बकाया है.
- परंतु वे क़र्ज़ चुकाने की जगह देश छोड़ कर भाड़ खड़े हुए हैं.
- जिसके बाद अब भारत उनके खिलाफ कुछ अहम कदम उठाने जा रहा है.
- आपको बता दें कि भारत ने बीते दिन माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को आग्रह पत्र सौंपा है.
- बता दें कि यह प्रत्यार्पण पत्र विदेश मंत्रालय को सीबीआई द्वारा प्राप्त हुआ है.
- जिसके तहत उनके द्वारा इस पत्र को आगे बढ़ाते हुए ब्रिटेन को सौंपा गया है.
- मंत्रालय के अनुसार माल्या के खिलाफ भारत का ‘वैध’ मामला है.
- साथ ही अगर प्रत्यर्पण आग्रह का सम्मान किया जाता है,
- तो यह ‘भारत की चिंताओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता’ को दर्शाएगा.
- गौरतलब है कि सीबीआई ने 720 करोड़ के कर्ज मामले में माल्या को गैर जमानती वारंट जारी किया था.
- इसके अलावा माल्या की बंद हो चुकी किंगफ़िशर एयरलाइन्स पर करीब 9000 करोड़ का क़र्ज़ बकाया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CBI
#extradition request
#great britain
#India
#kiingfisher airlines
#Ministry of External Affairs
#Vijay Mallya
#vijay mallya loan default case
#vijya mallya extradition
#vijya mallya extradition request great britain
#किंगफ़िशर एयरलाइन्स
#प्रत्यर्पण आग्रह पत्र
#ब्रिटेन
#ब्रिटेन को सौंपा गया प्रत्यर्पण आग्रह पत्र
#विजय माल्या
#विजय माल्या को नोटिस
#विजय माल्या कोर्ट की अवमानना मामला
#विजय माल्या लोन डिफ़ॉल्ट