विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास स्वरुप को अब कनाडा में भारत के नए हाईकमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि स्वरुप को संवेदनशील मुद्दों को बेहद समझदारी से सुलझाने का श्रेय दिया जाता है.

प्रसिद्ध उपन्यास ‘क्यू एंड ए’ के हैं रचयिता :

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप को कनाडा में भारत के हाईकमिश्नर के रूप में चुना गया है.
  • बता दें कि उनके सोशल मीडिया पर विस्तार व संवेदनशील मुद्दों को भली प्रकार संभालने का श्रेय जाता है.
  • विकास वर्ष 1986 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं, जिन्होंने यह पदभार 2015 में संभाला था.
  • गौरतलब है कि विकास क्यू एंड ए जैसे प्रसिद्ध उपन्यास के रचयिता हैं.
  • आपको बता दें कि इस उपन्यास पर प्रसिद्ध फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर भी बन चुकी है.
  • इतना ही नहीं यह उपन्यास अब तक करीब 43 भाषाओं में प्रकाशित हो चुका है.
  • आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय उनकी इस उन्नति से बेहद गौरवान्वित है.
  • साथ ही अब कहा जा रहा है कि स्वरुप की जगह विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान,
  • ईरान, अफगानिस्तान विभाग के संयुक्त सचिव गोपाल बागले होंगे.
  • स्वरुप अपने राजनयिक करियर में तुर्की, अमेरिका, इथोपिया, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और जापान समेत कई देशों में कार्य कर चुके हैं.
  • वह वर्ष 2000 से 2003 के बीच लंदन में भी पदस्थापित रहे थे.
  • बता दें कि इसी दौरान उन्होंने अपना पहला उपन्यास ‘क्यू एंड ए’ लिखा गया था.
  • यही नहीं स्वरुप ने टाइम, न्यूजवीक, द गार्जियन, द टेलीग्राफ (ब्रिटेन), द फिनांसियल टाइम्स (ब्रिटेन) व लिबरेशन समेत कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए भी लिखा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें