बिहार टॉपर्स घोटाले में बच्चा राय का नाम सामने आने के बाद बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है। बिहार टॉपर्स स्कैम को लकेर भाजपा और राजद का एक दूसरे पर लगातार हमला जारी है। भाजपा नेताओं द्वारा जदयू और राजद गठबंधन नीतीश सरकार पर लगातार हमला होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बच्चा राय के साथ दिखाया गया था।

इसी क्रम में अब भाजपा समर्थकों के बीच ट्विटर पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें टॉपर्स घोटाले के आरोपी बच्चा राय के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिखाई दे रहें हैं। तस्वीर देखने पर पता चलता है कि तस्वीर काफी पुरानी और किसी कार्यक्रम की है जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ बच्चा राय भी शामिल है।

nitish kumar

इससे पहले लालू यादव के पुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बच्चा राय की कई तस्वीरें शेयर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी और उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मोदी के पसंदीदा मंत्री घोटाले के आरोपी और उसके पिता के साथ क्या कर रहें हैं। तेजस्वी ने लिखा है कि वह मुख्य आरोपी बच्चा राय के बस पार्टनर व फैमिली फ्रेंड हैं।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि क्या चुनावी रैलियों में शामिल होने वाले सभी लोगों का चरित्र भाजपा जांच सकती है भाजपा किसी तात्कालिक तस्वीर को लेकर रोती है। सीएम के साथ बच्चा की नई तस्वीर वायरल होने के साथ ही एक बार फिर से भाजपा नीतीश सरकार पर हमला बोलने के मूड में है। मालूम हो कि बिहार में इंटर टॉपर स्कैम का मुख्य मास्टरमाइंड बच्चा राय फिलहाल पुलिस और एसआईटी की हिरासत में है।

बिहार टॉपर्स कांड का मुख्य आरोपी बच्चा राय गिरफ्तार

बिहार के साइंस टॉपर्स सौरभ श्रेष्ठ और राहुल का रिजल्ट रद्द

अपने फर्जी फेसबुक प्रोफाइलों और पेजों से बेेहद परेशान है यूपीएससी टॉपर टीना डाबी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें