वन रैंक वन पेंशन से असंतुष्ट हो कर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल का आज भिवानी में अंतिम संस्कार किया जायेगा। जहाँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। पूर्व सैनिक के आत्महत्या करने पर जहाँ एक तरफ राजनीतिक माहोल गर्म है वहीँ इस खुदकुशी को लेकर पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने भी कई सवाल उठाए हैं। पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ये सवाल फेस बुक पर पोस्ट  कर कर के उठाये ।

 

वी के सिंह ने FB पोस्ट पर उठाये ये सवाल

  • वी के सिंह ने अपने पोस्ट में राम किशन ग्रेवाल की आत्महत्या बहुत दुखद जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।”
  •  सिंह ने कहा “ये समझना जरूरी है कि खुदकुशी करने वाले किसी भी व्यक्ति की मानसिक स्थिति बहुत मायने रखती है।”
  • “आम तौर पर अवसाद और निराशा से घिरा व्यक्ति ही ये कदम उठाता है।”
  • “हमारे समाज में लोग इसके बारे में बात करना पसंद नहीं करते।”
  • “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर किसी ने सही समय पर राम किशन ग्रेवाल की मदद की होती तो आज वो हमारे साथ होते।”
  • वन रैंक वन पेंशन पर सैनिकों का पूरा हक है।
  • हम सब पुरानी सरकारों से इसके लिए लड़ते रहे हैं।
  • लेकिन क्या ऐसा हो सकता है कि जिस सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया।
  • उसी से हमारे सैनिक निऱाश होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाएं।
  • या फिर राम किशन ग्रेवाल को खुदकुशी के लिए उन लोगों ने उकसाया जो इस मौत से किसी राजनीतिक मौके की तलाश कर रहे थे ?
  • आखिर उस वक्त उसके साथ कौन लोग थे।
  • जब वो खुदकुशी जैसा कदम उठाने के बारे में सोच रहा था ?
  • उसके लिए जहर कौन लेकर आया ?
  • इस सबकी जांच होनी चाहिए।
  • नेता रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या के पूरे सच को कभी सामने नहीं आने देना चाहेंगे।
  • क्योंकि इस देश में कुछ ऐसे गिद्ध हैं जिनको श्मशान की राजनीति का खून लग गया है।
  • उन्होंने खुद भले ही कुछ भी न किया हो लेकिन सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
  • लेकिन ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं उन लोगों को बेनकाब करूं।
  • जो एक सैनिक के खून पर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं।’’

ये भी पढ़ें:पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राहुल-केजरीवाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें