ट्रेनों में अब वोटिंग टिकट लेकर यात्रा करने वालों की परेशानी जल्दी ही ख़त्म हो सकती है। रेलवे अब यात्रियों को कन्फर्म बर्थ देने की तैयारी कर रहा है।

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ‘विकल्प’ नाम से सेवा शुरू की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुणे और निजामुद्दीन के लिए वीकली ट्रेन और मानव रहित क्रॉसिंग के साथ-साथ रेलवे स्टाफ के लिए कुछ और सुविधाएँ शुरू की गई है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये सभी योजनाओं की शुरुआत की। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जल्द ही इन योजनाओं को अंतिम रूप देकर इनकी घोषणा की जाएगी।

क्या है ‘विकल्प’ योजना:

वेटिंग टिकट यात्रियों को उनका टिकट कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में रेलवे यात्री को खुद कॉल करके उस रुट में जाने वाली अन्य ट्रेन में सीट खाली होने पर आपको बताएगा और आपकी सहमति के बाद आपका बर्थ कन्फर्म कर दिया जायेगा। इसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा। आप किसी अन्य ट्रेन में यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो टिकट रद्द करा सकते हैं। 

फ़िलहाल ये सेवा दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध है। 

वीकली ट्रेन:

पुणे और निजामुद्दीन के बीच सुपरफास्ट वीकली ट्रेन शुरू की गई है जिसका नंबर 12494/12493 है। ये ट्रेन 31 मई से लेकर 28 जून तक मंगलवार को निजामुद्दीन से चलेगी तो वहीं बृहस्पतिवार को पुणे से चलेगी। 1 जुलाई से निजामुद्दीन से हर शुक्रवार को ट्रेन पुणे के लिए चलेगी और पुणे से रविवार को चलेगी। 

इसके अलावा कुछ अन्य सुविधाएं हैं: 

  • ट्रेन खुलने से 5 मिनट पहले टिकट ले सकते हैं.
  • इसके लिए हैंड हेल्ड टर्मिनल्स का शुभारम्भ किया गया है। यह सुविधा हजरत निजामुद्दीन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू की जा चुकी है। 
  • मानव रहित क्रॉसिंग को अंडर रोड क्रॉसिंग और ओवर ब्रिज में बदला जायेगा। 
  • दुर्घटना रोकने के लिए इसपर काम किया जा रहा है। 
  • कीमैन और ट्रैक मैन के बैग का बोझ 10 किलो किया गया जो कि पहले 26 किलो का हुआ करता था। 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें