इन्श्योरेंस पॉलिसी लेने के पुराने नियमों को पूरी तरह से बदल कर नये नियमों बनाये गए हैं | नये नियम 1 अक्‍टूबर से लागू कर दिए जाएंगे | इन नियमों के तहेत कोई भी इन्श्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए आप को ई-इन्श्योरेंस अकाउंट खुलवाना जरूरी होगा | ई-इन्श्योरेंस अकाउंट के चलते पॉलिसी का कोई भी डॉक्‍युमेंट आप को अपने साथ रखने की भी जरूरत नहीं होगी। कैसी भी पॉलिसी हो आप का हर डॉक्यूमेंट डिजिटल रूप में हमेशा आप के पास होगा । जिसे आप अपने स्‍मार्टफोन से किसी भी जगह से एक्सेस कर सकेंगे ।

ई-इन्श्योरेंस अकाउंट के उपयोग

  • ई-इन्श्योरेंस अकाउंट एक तरह का ऑनलाइन बैंक होगा ।
  • इसमें आपकी सभी इन्श्योरेंस पॉलिसी मौजूद होगी ।
  • ई-इन्‍श्‍योरेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास दो विकल्प होंगे
  • पहला विकल्प रूप में आप किसी बीमा कंपनी के जरिए अपना ई-अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • दूसरे विकल्‍प में आईआरडीए की ओर से अथोराइज्ड पांच रिपॉजिटरी में से किसी एक की वेबसाइट पर जाकर
  • आप अपना ई इन्‍श्‍योरेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • आईआरडीए ओर से अथोराइज्ड ये पांच इन्‍श्‍योरेंस रिपॉजिटरी हैं ।
  • सीएएसएस रिपॉजिटरी सर्विसेज, कार्वी इन्‍श्‍योरेंस रिपॉजिटरी, सेंट्रल इन्‍श्‍योरेंस रिपॉजिटरी, एनएसडीएल डाटाबेस मैनेजमेंट और एसएचसीआईएल प्रोजेक्‍ट्स।
  • ई-इन्श्योरेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपको एक एप्‍लिकेशन फॉर्म भरना होगा ।
  • भरे हुए फॉर्म के साथ आप को केवाईसी डाक्‍यूमेंट भी देना होगा।
  • ई-इन्श्योरेंस अकाउंट खुलवाने क लिए आप के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का हों आवश्यक है
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप रजिस्‍टर्ड लीज और लाइसेंस एग्रीमेंट या सेल एग्रीमेंट,
  • आधार लेटर, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी जमा कर सकते हैं|

ई-इन्श्योरेंस अकाउंट के माध्यम से इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी कैसे खरीदें

  • अगर आपने इन्‍श्‍योरेंस रिपॉजिटरी की वेबसाइट केमाध्यम से अपना ई-इन्‍श्‍योरेंस अकाउंट खोला है
  • तो आपको पॉलिसी खरीदने के लिए बीमा कंपनी के साथ ई-अकाउंट नंबर साझा करना होगा।
  • परन्तु अगर आप ने अकाउंट बीमा कंपनी के माध्यम से खोला है तो
  • पॉलिसी खरीदने के लिए प्रॉसेसिंग और दूसरी गतिविधियां बीमा कंपनी पूरी करेगी।
  • एक बार अकाउंट खुल जाने के बाद आप जब चाहे अपना अकाउंट लॉग इन करिए
  • और अपने प्रीमियम का पेमेंट आराम से करिए ।

अन्य ख़बरों में

उरी शहीदों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवज़े दे केंद्र :केजरीवाल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें