गांगुली ने पाकिस्तान की टीम के साथ टीम इंडिया के मैच खेलने का किया विरोध, उरी हमले के बाद इस मुद्दे पर रखी अपनी राय.

पाक के साथ क्रिकेट को लेकर चर्चा तेज़-

  • कश्मीर में उरी अटैक के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को लेकर किसी भी तरह की चर्चा का विरोध तेज़ हो गया है.
  • इस पर बीते दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया के मैच खेलने का विरोध किया है.
  • एक डिबेट के दौरान गांगुली ने कहा कि ‘आतंकवाद एक गंभीर मुद्दा है’
  • आगे उन्होंने कहा कि ‘जब बॉर्डर पर लोग मर रहे हों तो आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते.’
  • सौरव गांगुली ने उरी हमले के बाद पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है.

यह भी पढ़ें: गायक अभिजीत सभी पाकिस्तानी एक्टर्स के खिलाफ!

बीसीसीआई ने कहा ‘इस बारे में सोचना भी सही नहीं है.’

  • इससे पहले बीते दिन ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी थी.
  • बीसीसीआई ने कहा कि ‘भारत किसी भी समय पाकिस्तान को तबाह कर सकता है लेकिन उसे विश्वस्तर पर अलग थलग करना अधिक महत्वपूर्ण है.’
  • अनुराग ठाकुर ने ये साफ कर दिया था कि ‘इन हालात में पाकिस्तान के साथ मैच के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.’
  • उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि पाकिस्तान के खिलाफ इस साल सीरीज का कोई कार्यक्रम नहीं है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें