केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देशवासियों को आश्वस्त किया कि आतंकवाद को देश के लिए बड़ी चुनौती नहीं बनने देंगें. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होनें कई सवालों पर जवाब दिए आईएसआईएस जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.देश से उसका खात्मा करना है.
गुजरात में ब्लास्ट करने की साज़िश
- केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ये बयान दो संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद आये हैं,
- ये आतंकी आईएसआईएस से ताल्लुक रखते हैं. गुजरात के धार्मिक स्थलों पर ब्लास्ट करने की
- साज़िश रच रहे थे. इनके नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने दिया गया.
- दोनों संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी राजकोट और भावनगर से की गयी है.
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली यूनिवर्सिटी में चल रहे विवाद पर भी सवाल किया गया.
- उन्होनें कहा कि स्तिथि पर पकड़ मज़बूत है.
- दिल्ली कमिश्नर से हमने खुद बातकर सारी स्थिति का जायज़ा लिया है.
- इस मामले में हम दिल्ली पुलिस से जानकारी लेते रहेंगें.
- नयी तब्दीलियों और परेशानियों पर दिल्ली पुलिस हमे बताती रहेगी.
पकड़े गए संदिग्ध सोशल मीडिया से कांटेक्ट में
- जिन दो संदिग्धों को पकड़ा गया वो दोनों रिश्तेदार है.
- दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से समुन्दर पार आतंकी संगठन से जानकारी साझा करते थे.
- दोनों के पास आतंकी होने के पुख्ता सबूत मिले है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anti terrorist squad
#asian financial crisis
#ATS
#bhavnagar
#Counter Terrorism environment
#Gujarat
#Home Minister
#India
#ISIS
#lone wolf attack
#militants
#Rajkot
#Security
#Somnath Temple
#somnath temple security
#somnath temple security tightened
#terrorist arrest
#आईएसआईएस
#आतंकवाद
#दिल्ली
#बड़ी चुनौती
#भारत
#राजनाथ सिंह