फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके अलावा एहितयात के तौर पर हिंसा वाली जगहों पर धारा 144 लागू की गई है।

इजरायली राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात इन मायनों में है खास!

पश्चिम बंगाल में बंद हुई इंटरनेट सेवा-

  • मंगलवार रात एक फेसबुक पोस्ट को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई।
  • इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
  • भीड़ हिंसक हो गई और सड़क पर जाम कर दिया।
  • इस दौरान कई घरों को जलाया गया और लोगों पर हमला भी किया गया।
  • हालांकि हिंसा के बाद किसे के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
  • बता दें कि फेसबुक पर पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई।
  • हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने बीएसएफ के 400 जवान मौके पर मदद के लिए भेजे।
  • पुलिस ने मुताबिक़ हिंसक भीड़ ने कई जगहों पर सड़कों को जाम कर दिया।
  • हिंसा वाले स्थानों पर धारा 144 लागू कर दिया गया है।
  • साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: शहरी हाईवे को डिनोटिफाई करना गलत नहीं: SC

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में GST को लेकर हुआ हंगामा, हाथापाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें