पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में अलग राज्य बनाने की मांग की आग बुझता हुआ नजर नहीं आ रहा है। अलग गोरखालैंड की मांग कर रहे गोरखा मुक्ति मोर्चा (GJM) द्वारा बुलाई गई निश्चितकालीन हड़ताल रविवार को 25वें दिन भी जारी रही। 7 जुलाई की रात भड़की हिंसा में अब तक तीन व्यक्तियों की मौत के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जीजेएम समर्थकों ने शव यात्राएं निकालीं।

यह भी पढ़ें… दार्जिलिंग में पुलिस पर लगा गोरखालैंड समर्थक की मौत का आरोप!

जीजेएम समर्थकों ने निकालीं शव यात्राएं :

  • हिंसा और आगजनी की घटनाएं बीते दिन भी जारी रही।
  • GJM के सहायक महासचिव बिनय तमांग ने कहा पुलिस ने 8 जुलाई को हमारे तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी।
  • आगे कहा कि  दो व्यक्तियों की मौत दार्जिलिंग में हुई।
  • उन्होंने कहा कि जबकि एक अन्य समर्थक की मौत दार्जिलिंग से 17 किलोमीटर दूर सोनादा में हुई।
  • पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की कड़ी सुरक्षा में रविवार को जीजेएम समर्थकों ने शव यात्राएं निकालीं।

यह भी पढ़ें… पहाड़ का धुआं पहुंचा दिल्ली, GJM ने किया विरोध प्रदर्शन!

हम निहत्थे थे, पुलिस ने चलाई गोली :

  • तमांग ने कहा हमारे साथियों की मौत पुलिस की गोली से हुई है।
  • कहा हमारे पास कोई हथियार नहीं था, पुलिस के पास ही हथियार थे, तो यह साफ है कि गोलियां पुलिस ने ही चलाई।
  • हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है।
  • पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने रविवार की सुबह कुरसियोंग में प्रखंड कार्यालय को आग लगा दी, जिसमें इमारत का एक हिस्सा जल गया।
  • गोरखालैंड समर्थकों ने पोखरिबिंग पंचायत कार्यालय को भी आग लगा दी।
  • साथ ही दार्जिलिंग के पोखरी में स्थित पुलिस की एक सीमा चौकी में तोड़-फोड़ की।

यह भी पढ़ें… दार्जिलिंग: जीजेएम ने निकाली ट्यूबलाइट रैली!

शिक्षा मंत्री ने की तोड़-फोड़ की निंदा :

  • राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इलाके में तोड़-फोड़ किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की।
  • उन्होंने दावा किया कि जीजेएम से संबद्ध कुछ दूसरे देश हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं।
  • चटर्जी ने कहा वे जो कुछ कर रहे हैं, वह अलोकतांत्रिक और निंदनीय है।
  • आगे कहा कि यह साफ है कि जीजेएम से संबद्ध कुछ दूसरे देश हिंसा भड़का रहे हैं।

यह भी पढ़ें… अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा दार्जिलिंग बंदः गोरखा जनमुक्ति मोर्चा

तैनात हुई सेना की दो टुकड़ियां :

  • 7 जुलाई की देर रात अचानक भड़की हिंसा में तीन व्यक्तियों की मौत हुुई और एक पुलिसकर्मी के घायल हुआ।
  • जिसके बाद शनिवार को इलाके में सेना की दो टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं।
  • बता दें कि कल पहाड़ का यह देश की राजधानी दिल्ली में भी दिखाई दिया।
  • जहां जीजेएम कार्यकर्ता राजघट से जंतर-मंतर तक विरेध प्रदर्शन किये।

यह भी पढ़ें… दार्जिलिंग: सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें