केंद्रीय पोत परिवहन मंत्रालय ने पहली बार बंदरगाहों की स्वच्छता को लेकर रैकिंग की है। बंदरगाहों की स्वच्छता रैकिंग में हल्दिया पोर्ट टॉप पर है।  इसके साथ ही मंत्रालय ने शुरू किया है मिशन ग्रीन पोत।

स्वच्छता रैकिंग में हल्दिया पोर्ट को मिले सबसे अधिक अंक-

  • बंदरगाहों के बीच स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा छिड़ी हुई है।
  • पहली बार सभी 12 बंदरगाहों के लिए स्वच्छता के मानक तय किए गए है।
  • जिनके अधार पर इनकी रैकिंग की गई है।
  • इसमें 782 अंकों के साथ हल्दिया पोर्ट बना सबसे स्वच्छ बंदरगाह बना।
  • विजय बंदरगाह दूसरे और मुंबई बंदरगाह तीसरे नंबर पर रहा।

ग्रीन पोत बनाने की दिशा में उठाए कदम-

  • मंत्रालय ने ग्रीन पोत बनाने की दिशा में भी कदम उठाए है।
  • बंदरगाहों को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रीन प्लान तैयार किया गया है।
  • पोत परिवहन मंत्रालय ने समुद्र और तटीय इलाकों को स्वच्छ बनाने के मकसद से स्वच्छता पखवाड़ा अयोजित किया।
  • मंत्रालय के हर विभाग ने अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाया।
  • लगभग 42 हजार कर्मचारियों ने स्वच्छता पखवाड़े में हिस्सा लिया।
  • ठोस कचरा प्रबंधन, समुद्रीय जल की स्वच्छताए, आवासीय परिसरों की सफाई, आधुनिक शौचालयों का निर्माण, प्रदूषण निंयत्रण उपाय, दूषित जल प्रशोधन संयत्र, जैव-ईंधन का प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है।
  • मंत्रालय का प्रयास है कि बंदरगाहों को अतंर्राष्ट्रीय मानको के उच्च स्तर पर ले जाने का है।

यह भी पढ़ें: 17 साल पूर्व बीजेपी का प्रचार करने गई अभिनेत्री की हुई थी दर्दनाक मौत!

यह भी पढ़ें: देश के टॉप 5 नेता जिनके जन्मदिन पर होता है करोड़ो खर्च!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें