राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 जुलाई यानी सोमवार को मतदान होना है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डर सता रहा है कि कहीं उनके सांसद क्रॉस वोटिंग न कर दें। इसलिए ममता चाहती हैं कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कोलकाता में ही मतदान करें।

यह भी पढ़ें… शिवपाल ने बढ़ाई राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की सम्भावना!

कोलकाता में ही मतदान करें टीएमसी सांसद :

  • मुख्यमंत्री ममता चाहती हैं कि त्रिणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कोलकाता में ही मतदान करें।
  • इसके लिए सुगाता बोस और केडी सिंह सहित सांसद सीएम कीबात पर सहमति जताते हुए कोलकाता में ही वोट करेंगे।
  • एक जुलाई को टीएमसी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को एक sms मिला था।
  • इसमें लिखा था कि सांसदों को कोलकाता में ही वोट करना है।
  • चुनाव आयोग से मिले फॉर्म में उन्हें वोटिंग की जगह को इसी अनुसार भरना चाहिए।
  • इसे मुख्यमंत्री के सचिव मानिक दा को चार जुलाई को सौंप देना चाहिए।

मतदान से पहले मीटिंग :

  • बीते 10 जुलाई को सासंदों को मिले एक अन्य मैसेज में जरूरी बात कहा गया।
  • कहा गया कि वोटिंग से पहले 1.30 बजे मुख्यमंत्री के चैंबर में एक मीटिंग है और इसके लिए जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाए।
  • सांसद ने कहा कि हमें इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होगा कि मुख्यमंत्री कहेंगी कि आप अपने भरे हुए फॉर्म मुझे दिखाएं।

यह भी पढ़ें… बंगाल : हिंसा की जिम्मेदार खुद ममता सरकार- राम माधव!

अपने सांसदों पर शक करती हैं ममता :

  • खबरों के मुताबिक एक टीएमसी सांसद ने कहा कि दीदी हम पर बहुत ज्यादा शक करती हैं।
  • सांसद ने कहा कि वह चाहती हैं कि हम अपना फॉर्म उन्हीं के ऑफिस में भरे।
  • वहीं टीएमसी राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय व्यक्तिगत तौर पर इन सभी फॉर्म को दिल्ली में जमा करेंगे।

देश भर में प्रचार कर रहे हैं एनडीए उम्मीदवार :

  • एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद पूरे देश में प्रचार कर रहे हैं।
  • वे सांसदों और विधायकों से वोट मांग रहे हैं।
  • बीजेपी चाहती है कि उन्हें कुछ क्रॉस वोट मिले।
  • खबरों के अनुसार, सासंदों के वोट देने जाने से पहले एक मीटिंग भी बुलाई गई है।
  • बता दें कि राम नाथ कोविंद आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुंबई में प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें… अखिलेश-ममता की मुलाकात पर बोले नरेश अग्रवाल, अखिलेश तीसरे मोर्च……..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें