Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

ऐसा क्या हुआ कि मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाला Hydroxychloroquine ड्रग कोरोना वायरस महामारी के बीच बना बहस का मुद्दा।

Covid19 के बीच Hydroxychloroquine दवा पर बहस क्यों ?

जानिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के बारे में  ?

ये एक तरह का ड्रग है जो मलेरिया रोग को ठीक करता है।हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और क्लोरोक्वीन को क्विनीन से बनाया जाता है। क्विनीन, सिनकोना के पेड़ की छाल से निकाला जाता है 1930 के दशक में जर्मन वैज्ञानिकों ने मलेरिया के इलाज के लिए सिंथेटिक क्लोरोक्वीन बनाया था अक्सर बाजार में Plaquenil के नाम से बिकने वाला ड्रग हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन असल में मलेरिया ठीक करने की दवाई है।

भारत में HCQ को सबसे ज्यादा बनाया जाता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत से कई देशों ने इस दवा की मांग की है। डोनाल्ड ट्रम्प की इस प्रतिक्रिया के बाद देश-दुनिया में इस दवा को लेकर मांग और बढ़ सकती है। एक दवाई के ऊपर अमेरिका और भारत की बढ़ती दोस्ती के बीच डोनाल्ड ट्रम्प की यह प्रतिक्रिया इस दवा की महत्ता को दर्शाती है। हालांकि, वैज्ञानिक तौर पर ऐसा कुछ सामने नहीं आया है।

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन चर्चा में आने के पीछे की वजह ?

Covid19 को लेकर वैसे तो दुनिया भर के डॉक्टर वैज्ञानिक और रिसर्चर वैक्सीन और दवा की खोज में जुटे हुए हैं।इसी बीच एक ड्रग की चर्चा आमेरिया में काफी होने लगी।इस के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मार्च की शुरुआत में फ्रांस के एइक्स-मार्सेली यूनिवर्सिटी के रिसर्चर डीडियर राओल्ट ने कुल 36 COVID-19 के मरीजों पर इस दवा का ट्रायल शुरू किया था उस शुरुआती ट्रायल के बाद ही उत्साहजनक नतीजे जारी कर दिए गए थे।

एक नज़र
जिन मरीजो पर इस दवा का उयोग किया गया था इनमें से ज्यादातर मरीजों में हल्के से मध्यम लक्षण थे.1 से लेकर 15 मार्च के बीच हुए रिसर्चर और उनकी टीम ने इनमें से 20 मरीजों को हर दिन 600 मिलीग्राम हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दिया कुछ लक्षण को देखते हुए एजिथ्रोमाइसिन नामक एंटीबायोटिक को भी इस इलाज में शामिल किया गया था वही 16 मरीजों को ये ड्रग नहीं दिया गया।

रिपोर्ट -तन्मय बरनवाल

Related posts

कर्नाटक का नाटक : कल जो हारा वही चमकेगा

Nazim Naqvi
7 years ago

वीडियो: इस मंदिर में पूजा जाता है किंग कोबरा!

Shashank
8 years ago

सभी राज्यों को ‘न्यू इंडिया’ के लिए मिलकर काम करना होगा: पीएम मोदी

Namita
8 years ago
Exit mobile version