नई दिल्ली : देश इस वक्त चारो ओर चंद्रयान मिशन की चर्चा हो रही है. हर का हर नागरिक आज रात होने वाले उस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है जब चंद्रयान 2 चांद की सतह पर लैंड करेगा.

  • इस सब के बीच लोगों के मन में यह सवाल भी है कि आखिर चंद्रयान 2 मिशन के सफल होने से हमें क्या लाभ होगा?
  • बता दें कि भारत का चंद्रयान मिशन सिर्फ वैज्ञानिकों के लिए नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए काफी अहम है.
  • चांद के रहस्य खोलने गया चंद्रयान 2 ये पता लगाएगा कि चंद्रमा पर कितना हीलियम 3 मौजूद है.
  • दरअसल हीलियम 3 वो तत्व है जो ऊर्जा का बहुत बड़ा स्रोत है.
  • हीलियम 3 से न्यूक्लियर रिएक्टर चलाए जा सकते हैं,
  • अनुमान है कि चांद पर हीलियम 3 का विशाल भंडार मौजूद है.

आज से करीब साढ़े 4 अरब साल पहले जब चांद की उत्पत्ति हुई तो वो एक आग के गोले की तरह था.

  • धीरे-धीरे अंतरिक्ष के तमाम पिंड इस गोले से टकराते रहे.
  • इसी प्रक्रिया में हीलियम 3 चांद तक पहुंचा.
  • चांद के मिशन पर अब तक जाने वाले दुनिया के तमाम देशों ने हीलियम 3 की तलाश की लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हुआ.
  • पहली बार चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत का चंद्रयान भी हीलियम 3 की तलाश करेगा.
  • भारत अगर इस कोशिश में कामयाब रहा तो ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
  • एक अनुमान के मुताबिक हीलियम 3 से करीब 500 साल तक ऊर्जा की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है.
  • दुनिया के विकसित देशों में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की उप्लब्धता 4500 किलोवॉट है
  • जबकि भारत में ये सिर्फ 746 किलोवॉट है.
  • ऐसे में अगर चांद पर मौजूद हीलियम 3 भारत के हाथ लगता है तो ये देश के हर नागरिक की जिंदगी बदल सकती है.
  • अनुमान के मुताबिक चांद पर 10 लाख टन हीलियम 3 मौजूद है और एक टन हीलियम 3 की कीमत 5 अरब डॉलर आंकी जाती है.
  • यानी हीलियम 3 न सिर्फ भारत की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करेगा
  • बल्कि आर्थिक तौर पर भारत को मजबूत बनाएगा.
  • हालांकि हीलियम-3 का पता लगने पर उसे कैसे निकाला जाएगा और कैसे धरती तक लाया जाएगा ये अभी शोध का विषय है.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें