केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर और बाड़मेर के मुनाबाव में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को हर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है.

बीएसएफ के जवानों को किया संबोधित-

  • राजनाथ ने राजस्‍थान के दौरे के दूसरे दिन मुनाबाव बॉर्डर आउटपोस्‍ट पर बीएसएफ के जवानों को संबोधित किया.
  • उन्होंने कहा कि भारत अपनी तरफ से हमला नहीं करेगा, लेकिन युद्ध थोपा गया तो फिर गोलियां भी नहीं गिनेगा.
  • गृहमंत्री ने कहा कि भारत की कभी यह नीति नहीं रही है कि हम दूसरे की जमीन पर कब्जा करें.
  • उन्होंने कहा, ‘वसुधैव कुटुम्‍बकम हमारी विरासत है जिसका मतलब है की पूरी दुनिया एक परिवार है.’
  • राजनाथ ने बीएसएफ जवानों के विपरीत मौसम और कड़ी परिस्थितियों में काम करने के साहस का सम्‍मान किया.
  • साथ ही उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि सरकार सुविधाओं में विस्‍तार करने के लिए सारे प्रयास करेंगी.

दुरुस्‍त किया जाएगा बुनियादी ढांचा –

  • राजनाथ सिंह ने आश्‍वासन दिया कि सीमा पर बुनियादी ढांचों को दुरुस्‍त किया जाएगा.
  • उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ की मरम्मत तत्काल करवाई जाएगी.
  • उन्‍होंने कहा कि फ्लडलाइट लगाई जाएंगी और बेहतर पेट्रोलिंग के लिए तारबंदी के साथ-साथ सड़क भी बनाई जाएगी.
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा के नजदीक और मोबाइल टॉवर लगवाए जाएंगे, जिससे संपर्क सुविधा सुनिश्चित की जाए.
  • साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियों के लिए और सैटेलाइट फोन दिए जाने का आश्वासन भी दिया.
  • सैंड स्कूटर पर सवार होकर राजनाथ ने शिफ्टिंग ड्यून्स क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा भी लिया.

 

यह भी पढ़ें: प्रदेश में ज़हर उगल रहे पाकिस्तानी चैनल !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें