सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को मोदी केयर से किया अलग : पीएम मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Mod) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मयानगुरी में रैली को संबोधित करेंगे।
  • पिछले साल विधानसभा चुनावों में हार के बाद छत्तीसगढ़ में यह प्रधानमंत्री की पहली रैली है।
  • पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा- पीएम मोदी की रैली को लोकर रायगढ़ के कोदातराई में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
  •  इस रैली का मकसद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में लोकसभा चुनावों से पहले उत्साह भरना है।
  • पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी
  • फलकाटा-सलसालाबारी सेक्शन के चार लाईन के नेशनल हाईवे-31डी की आधारशिला भी रखेंगे।
  • प्रधानमंत्री कार्यलय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है
  • कि 41.7 किलोमीटर लंबा यह नेशनल हाईवे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बनेगा
  • और इसमे कुल 1938 करोड़ की लागत आएगी।
  • पीएम मोदी ने कहा- सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को मोदी केयर से अलग कर लिया।
  • उन्होंन कहा कि वे नहीं चाहती है कि सीबीआई राज्य के अंदर आए।
  • मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर समस्या क्या है।
कांग्रेस चाहती है कि छत्तीसगढ की जनता स्वास्थ्य लाभ से महरूम रहे
  • छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रैली में पीएम मोदी ने कहा
  • कि चुनाव नतीजों के बाद गरीब लोगों के प्रति काम को लेकर हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है।
  • बीजेपी प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया
  • कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साईं,
  • राज्यसभा सांसद रामविचार नेतम पीएम मोदी की इस रैली में शामिल होंगे।
  • बीजपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली
  • का मुख्य मकसद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरना है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें