नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारतीय वायुसेना के एक कार्यरत ऑफिसर को ड्रग्स रैकेट के केस में में गिरफ्तार किया है. राजशेखर रेड्डी पर कई राज्यों में ड्रग्स रैकेट चलाने का आरोप है. दिल्ली में तैनात रेड्डी को तेलंगाना-महाराष्ट्र के बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया है.

  • रेड्डी के साथ उनके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है.और लोगों के शामिल होने की है आशंका.
  • इस दौरान  रेड्डी ने कार से भागने की नाकाम कोशिश की और वो धर दबोचे गए .
  • आंध्र प्रदेश के रहने वाले रेड्डी पर ड्रग्स के उत्पादन के लिए फंडिंग का शक है.

राजशेखर रेड्डी का रैकेट  विदेशों तक फैला हुआ है

  • देश में रेड्डी का रैकेट हैदराबाद, बेंगलूरु, गोवा तक फैला हुआ है.
  •  नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने  कुछ बड़े लोगों को ड्रग्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया था.
  •  एनसीबी ने वैज्ञानिक वेंकट रामा राव, उनकी पत्नी और एक सहयोगी रवि शंकर राव को ड्रग्स रैकेट में शामिल पाया था.
  • हैदराबाद से इन सबको उस  वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे 231 किलो एम्फ़ैटेमिन का ट्रांसपोर्ट कर रहे थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें