विंग कमांडर अभिनंदन के धरती पर पैर रखते ही जय जयघोस के साथ हुआ भव्य स्वागत

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्‍तानी टीम ने कागजी कार्रवाई के भारतीय अफसरों को सौंप दिया है। उनको वतन की धरती पर लाया गया। भारत की धरती पर पैर रखते ही जय घोष के साथ हुआ भव्य स्वागत। कड़ी सुरक्षा के बीच वह वाघा अटारी बॉर्डर के माध्‍यम से मातृभूमि पर लौटें।

  • पाकिस्‍तान की टीम पहले उनको लेकर वाघा बाॅर्डर पर पहुंची और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनको भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया।
  • बीएसएफ मुख्‍यालय में मेडिकल और अन्‍य औपचारिकताओं के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को विमान से दिल्‍ली के पालम सैन्‍य क्षेत्र ले जाया जाएगा।
  • अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने के बाद अब थोड़ी देर में बीएसएफ व एयरफोर्स के अधिकारियों ने मी‍डिया से बातचीत  करेंगे।
  • भारतीय उच्चायोग के अधिकारी वाघा बॉर्डर पहुंचे।
एयर वाइ मार्शल रवि कपूर ने विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में दे रहे अपडेट

एयर वाइ मार्शल रवि कपूर ने विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्‍तान के वाघा बॉर्डर क्षेत्र में लाए जाने और भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने के बारे में जानकारी दें रहे है। इससे पहले वायुसेना के अ‍धिकारियों की टीम और अभिनंदन के माता-पिता बॉर्डर के अंदर ले जाया गया।

  • अभिनंदन को लेकर लाहौर से वाघा बाॅर्डर के लिए पाक की टीम चली थी।
  • यहां पाक टीम ने औपचारिकता के बाद अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपा।
  • सीमा पर पहले से ही एस्‍कोर्ट गाड़ी तैनात रही और अभिनंदन को पाकिस्‍तानी टीम द्वारा सौंपे जाने के बाद उनको बीएसएफ मुख्‍यालय ले जाया गया।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें