अब आम आदमी के लिए पासपोर्ट बनवाना और आसान हो जाएगा.ऐसे पासपोर्ट बनवाने के लिए काफी दिन लग जाते थे.अब 15 दिनों में पासपोर्ट बनकर तैयार हो जायेगा.पासपोर्ट इलाके के नजदीकी डाकघर में आएगा.सरकार जल्द इसपर अमल कारेगी.

डाक विभाग विदेश मंत्रालय का सहयोग

  • केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए बेहद ख़ास तौहफा होगा.
  • अप्लाई करने के बाद 15 दिनों में पासपोर्ट बन जाएगा.
  • डाक विभाग और विदेश मंत्रालय का अहम योगदान होगा.
  • पासपोर्ट डिलीवरी और एड्रेस वेरिफिकेशन डाकघर द्वारा की जायेगी.
  • इस बात की घोषणा विदेश मंत्रालय आज कर सकता है.
  • इस प्रणाली की शुरुआत पहले दिल्ली से होगी..
  • फिर अन्य राज्यों में इसे लाया जाएगा.
  • सरकार ने पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की बढ़ती संख्या पर ये कदम उठाया है.
  • सरकार द्वारा अगर ये नयी प्रणाली लागू हो जाती है तो.
  • आम जनता के लिए काफी राहत वाली बात होगी.
  • पुरानी प्रणाली में आवेदन करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.

इससे पहले भी कई नियमों में बदलाव

  • विदेश मंत्रालय ने आम जनता को सुविधा पहुँचाने हेतु पासपोर्ट नियमों में बदलाव किये थे.
  • मंत्रालय द्वारा किये गए इन बदलावों से आम जनता को काफी राहत मिली थी
  • 26 जनवरी 1989 के बाद पैदा हुए लोगोंको जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता था.
  • लेकिन इन नियमों में परिवर्तन लाते हुए प्रमाण पत्र के तौर पर पैन कार्ड,लाइसेंस
  • वोटर आई डी कार्ड,पॉलिसी, बॉन्ड्स और लाइफ इन्शोयरेंस मान्य कर दिया था.
  • बशर्ते इन पर जन्म तिथि अंकित हो.
  • सरकार द्वारा लाये गए ये बदलाव बेहद सराहनीय हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें