आज पूरे विश्व के साथ देश के अलग-अलग जगह पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसी क्रम में दिल्ली के तुग़लकाबाद बायो डाइवर्सिटी पार्क में पर्यावरण दिवस खास तरीके से मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यहां 20 ऐसे पौधों का रोपण किया जो शहरीकरण के नाम पर राजधानी से विलुप्त हो गये।

यह भी पढ़ें… #WorldEnvironmentDay पर जोड़े पर्यावरण से अटूट रिश्ता!

वृक्षारोपण कर किया गया पर्यावरण को बचाने की अपील :

  • इस मौके पर तुग़लकाबाद के सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों से वृक्षारोपण कर के पर्यावरण को बचाने की अपील की।
  • सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि 1972 स्वीडन में पहली बार पर्यावरण दिवस मनाया गया।
  • आगे सांसद ने कहा कि 44 साल से हम प्रयास कर रहे हैं लेकिन हमारे सारे प्रयास विपरीत दिशा में गए।
  • उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक पौधा जरूर लगाएं एवं मानसून तक उसमे रोज़ पानी डाले।

यह भी पढ़ें… विश्व पर्यावरण दिवस 2017: सीएम योगी ‘एप’ और ‘टोल फ्री नंबर’ करेंगे लांच!

तुग़लकाबाद में आज का दिन है खास :

  • पर्यावरणविद फैय्याज खुदसर इस मौके पर कहा कि तुग़लकाबाद में आज का दिन खास है।
  • उन्होंने बताया कि यहां पर ज्यादातर कीकर के पेड़ हैं जो वेजीटेशन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।
  • कहा कि यहां हमने 20 पौधे लगाए हैं।
  • आगे बताया कि आने वाले 5 से 6 सालों में इस बायो डाइवर्सिटी पार्क की सूरत बदल जाएगी।
  • साथ ही आसपास के गांव से आने वाला गन्दा पानी यहां नाले में जमा हो रहा है जिसे नीले हौज़ की तर्ज पर वेटलैंड के जरिये रिवाइव किया जायेगा।

यह भी पढ़ें… विश्व पर्यावरण दिवस आज, पृथ्वी का बढ़ता तापमान पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय

विकास और शहरीकरण के कारण विलुप्त हुए कई पौधे :

  • देश की राजधानी दिल्ली में कभी रीठ, हल्दू, काला शीशम, खेजरी नाम के पौध कभी थे।
  • मगर बढ़ते शहरीकरण और विकास का खामियाज़ा कहीं न कहीं दिल्ली की हरियाली को उठाना पड़ रहा है।
  • यही कारण है कि दिल्ली में कई ऐसे पौधे हैं जो या विलुप्त हो गये या विलुप्त होने की कगार पर हैं।

यह भी पढ़ें… विश्व पर्यावरण दिवस पर CM करेंगे कूड़ा पृथक्करण योजना का शुभारम्भ!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें