Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था बना भारत: राष्ट्रपति

दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था बना भारत: राष्ट्रपति

संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है। 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा। 13 फरवरी तक चलने वाला यह बजट सत्र लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार के लिए कई तरह महत्वपूर्ण है। खराब तबीयत के कारण अरुण जेटली इस बार बजट पेश नहीं करेंगे, उनकी जगह वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल ही बजट पेश करेंगे। गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की शुरुआत होगी। राष्ट्रपति सुबह 11 बजे अभिभाषण देंगे। बजट सत्र से पहले आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई। सर्वदलीय बैठक के अलावा बीजेपी ने अपने पार्लियामेंट्री बैठक भी बुलाई है। साथ ही देर शाम को एनडीए के घटक दलों की भी बैठक होनी है। संसद भवन के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया और इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सभी सेंट्रल हॉल में पहुंचे।

हमारा देश, संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ भी मनाएगा: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति कोविंद बोले – हमारा देश, संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ भी मनाएगा। इसी ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में, हमारे महान संविधान निर्माताओं ने भारत के संविधान की रचना की थी। सेवा भाव और सद्भाव के साथ जीवन जीने की सीख देने वाले गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती भी हम इसी वर्ष मना रहे हैं।

‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत अब तक दिया गया  2 करोड़ 47 लाख घरों को बिजली का कनेक्शन

उत्तर पूर्व के राज्यों के लिए अलग मंत्रालय हो या आदिवासी कल्याण मंत्रालय, सर्व शिक्षा अभियान हो या स्वर्णिम चतुर्भुज के जरिए देश को सड़कों द्वारा जोड़ने का अभियान, ये सब अटल जी की देन थे। 2014 में सरकार बनने के बाद अटल जी के विज़न पर चलते हुए मेरी सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ दिव्यांग-जनों से जुड़ी समस्याओं के समाधान का प्रयास शुरू किया। ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत अब तक 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। अब भारत तेजी से उस स्थिति की तरफ बढ़ रहा है, जहां उसके प्रत्येक घर में बिजली होगी और कोई भी परिवार अंधेरे में जीने के लिए मजबूर नहीं होगा।

 मेरी सरकार गरीब महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की चुनौती को समाप्त करने पर कर रही काम: राष्ट्रपति

सरकार द्वारा नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है और देश की हर बड़ी पंचायत में वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार की ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है। जबकि वर्ष 2014 के पहले, पाँच साल में, सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था। मेरी सरकार गरीब महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की चुनौती को समाप्त करने के लिए भी पूरी शक्ति से काम कर रही है। कुपोषण के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों को दूर करने के लिए तथा कुपोषण से पीड़ित लोगों के लिए मेरी सरकार ने राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया है।

चाहे शहर हो या गांव हो, मेरी सरकार स्वास्थ्य से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को कर रही मजबूत: राष्ट्रपति

चाहे शहर हो या गांव हो, मेरी सरकार स्वास्थ्य से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम तेजी से कर रही है। सरकार द्वारा नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है और देश की हर बड़ी पंचायत में वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के रूप में लगभग 21 करोड़ गरीब भाई-बहनों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केन्‍द्र खोले जा चुके हैं।

उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा दिए गये गैस कनेक्शन: राष्ट्रपति

हमारी बहुत सी माताएं, बहनें और बेटियां, चूल्हे के धुएं के कारण बीमार रहती, पूरे परिवार का स्वास्थ्य प्रभावित होता था और उनका अधिकांश परिश्रम और समय, ईंधन जुटाने में लग जाता था। उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं। शौचालय की सुविधा का न होना करोड़ों देशवासियों, विशेषकर हमारी बहू-बेटियों को गरिमाहीन और अस्वस्थ जीवन जीने के लिए मजबूर करता था।

जहाँ भ्रष्टाचार न हो, जहां अस्वच्छता के लिए कोई स्थान न हो ऐसा तैयार हो रहा मेरा देश: राष्ट्रपति

2014 के आम चुनावों से पहले, देश एक अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा था। चुनाव के बाद मेरी सरकार ने, कार्यभार संभालने के साथ ही एक नया भारत बनाने का संकल्प लिया। एक ऐसा नया भारत जहां व्यवस्थाओं में अधूरापन और अकर्मण्यता न हो, जहां भ्रष्टाचार न हो, जहां अस्वच्छता के लिए कोई स्थान न हो।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

पम्पोर में आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक आखरी मुकाम पर दो आतंकी ढेर

Prashasti Pathak
8 years ago

पीएम मोदी ने किया ‘प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी-अ स्टेटमैन’ पुस्तक का विमोचन!

Namita
7 years ago

बीसीसीआई ने आरोप को किया खारिज, सुप्रीम कोर्ट कर सकता है कड़ी कार्रवाई

Namita
8 years ago
Exit mobile version