श्रीनगर के पास जकूरा में कल रात सशस्त्र सीमा बल के काफिले पर हमले में शहीद हुए जवान घनश्याम को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई.

शहीद के घर छाया मातम-

  • सशस्त्र सीमा बल के काफिले पर हुए आतंकी हमले में दौसा जिले के बेटे घनश्याम गुर्जर ने शहादत दी है.
  • सपूत की शहादत का समाचार मिलते ही घर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
  • शहीद घनश्याम का पार्थिव देह आज शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचेगी.
  • बताया जा रहा है कि आज शाम चार बजे शहीद की पार्थिव देह श्रीनगर से दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से रवाना होगी.
  • इसके बाद सड़क मार्ग से शहीद की पार्थिव देह को दिल्ली से उनके पैतृक गांव में लाया जाएगा.

श्रीनगर में दी गई श्रद्धांजलि-

  • कल रात सशस्त्र सीमा बल के काफिले पर हमले में शहीद हुए जवान घनश्याम को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई.
  • इस दौरान एसएसबी की चीफ आईपीएस अर्चना रामासुंदरम भी श्रद्धांजलि स्थल पर मौजूद रहीं.
  • बता दें कि इस हमले में शहीद हुए घनश्याम राजस्थान के रहने वाले थे.
  • हमले में 8 जवान भी घायल हुए हैं.
  • जिस जगह ये हमला हुआ है वो जगह रिहायश वाला इलाका है.
  • गाड़ियों पर गोलियां चलाकर आतंकी बस्ती में चले गये.
  • आतंकियों की तलाश में रात से सर्च ऑपरेशन चला है.

 

यह भी पढ़ें: भारत और रूस के बीच 16 समझौतों पर हस्ताक्षर, पाकिस्तान सकते में!

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा देने में रोक नहीं

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें