कल त्राल में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस कांस्टेबल मंज़ूर अहमद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.कश्मीर में कल शाम त्राल में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए जबकि कश्मीर पुलिस का एक जवान इस हमले में शहीद हो गया.इसके आलावा सीआरपीएफ के कुछ जवान भी इस मुठभेड़ में घायल बताये जा रहे हैं.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी का बयान

  • जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी का इस हमले पर बयान आया है.
  • उन्होनें कहा भारतीय सुरक्षा बलों ने दो आतंकी मार गिराए.
  • जिसमें से एक आतंकी पाकिस्तान का है.
  • त्राल में हुआ ऑपरेशन संयुक्त ऑपरेशन था.
  • जो सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया था.

घेराबंदी के बाद हुआ हमला

  • आतंकियों और भारतीय जवानों के बीच गोलाबारी उस वक़्त शुरू हुई जब
  • एक घर में छिपे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया.
  • घिरने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
  • जिसका जवाब भारतीय जवानों ने भी दिया.
  • दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में घर पूरी तरह तबाह हो गया.
  • दोनों तरफ से काफी भीषण फायरिंग हुई.
  • नतीजन तीन आतंकी मार गिराए गए.
  • जम्मू कश्मीर का एक पुलिस कांस्टेबल इस मुठभेड़ में शहीद हो गया.

बुरहान वानी का इलाका

  • जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में ये मुठभेड़ हुई.
  • त्राल  हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर बॉय बुरहान वानी का इलाका माना जाता है.
  • दूसरी तरफ कल भारतीय सुरक्षा बल और आतंकवादियों के मध्य
  • साउथ कश्मीर के चिल्लीपोरा गाँव में मुठभेड़ खत्म हुई.
  • स्थानीय पुलिस अधिकारियों की माने तो तीन आतंकवादी हथियारों के साथ
  • एक घर में छुपे थे जो भागने में कामयाब रहे.
  • काफी लम्बे समय तक जारी इस मुठभेड़ में आतंकियों को नहीं पकड़ा जा सका.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें