इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी यासीन भटकल तिहाड़ जेल में कैद है.सूत्रों से खबर है कि भटकल जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर भाग सकता है.इसी कारण जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

ISIS की मदद से भागने की फिराक में यासीन भटकल

  • इंडियन मुजाहिदीन का मुख्य आतंकी है यासीन भटकल.
  • हाल ही में यासीन भटकल को तिहाड़ जेल में लाया गया है.
  • इंटेलिजेंस द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई है कि
  • आतंकी यासीन भटकल जेल से भाग साकता है.

2013 बम ब्लास्ट हैदराबाद केस का मुख्य आरोपी है भटकल

  • साल 2013 में हैदराबाद बम ब्लास्ट केस में यासीन भटकल को गिरफ्तार किया गया था.
  • भटकल के साथ साथ चार अन्य आतंकियों को गिरफ्त में रखा गया है.
  • इन सभी को हैदराबाद कोर्ट ने दिसंबर में मौत की सजा सुनाई है.
  • सुरक्षा एजेंसियों में हडकम्प छाया हुआ है.

2015 में भटकल ने अपनी पत्नी को कॉल कर भागने की बात कही

  • 2015 की शुरुआत में एक कॉल को इंटरसेप्ट किया गया.
  • जेल के अंदर से ही भटकल ने अपनी पत्नी से फोन पर बात कही थी.
  • पांच मिनट हुई इस बातचीत में भटकल ने अपनी पत्नी से
  • जल्द रिहा होने की बात कही थी.27 बार भटकल ने कॉल करी थी.
  • भटकल को तिहाड़ की जेल नम्बर एक में रखा गया है.
  • उसपर चौबीसों घंटे सीसीटीवी के ज़रिये नजर राखी जा रही है.
  • भटकल की पत्नी दिल्ली में रहती है.
  • शक ये भी है की जेल में मौजूद सुरक्षाकर्मी भी इन
  • आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं.
  • तभी इतनी आसानी से भटकल अपनी पत्नी से बात क्र पा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें