नोट बंदी के मुद्दे को भले ही पीएम मोदी भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ उठाया गया कदम बता रहे हैं।  पीएम के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी नोट बंदी के मुद्दे पर भले ही विरोधी पार्टियों का मुहंतोड़ जवाब दे रहे हों । लेकिन एक वक़्त में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी रहे एडवोकेट यतिन ओझा ने नोट बंदी के मामले में एक बड़ा भंडाफोड़ किया है। यतिन ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखते हुए बताया कि सहकारी बैंक के माध्यम से करोड़ों रुपयों का ट्रांजैक्शन आठ तारीख की रात को ही किया जा चुका है ।

सुबूत के तौर पर यतिन ओझा के पास पैसों का ट्रांसफर करने का वीडियो भी मौजूद

  • पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी यतिन ओझा ने किया बड़ा भंडाफोड़।
  • ओझा ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए किया ये खुलासा ।
  • उन्होंने बताया की सहकारी बैंक के माध्यम से करोड़ों रुपयों का ट्रांजैक्शन आठ तारीख की रात को ही किया जा चुका है ।
  • ओझा ने आरोप लगाया कि अमित शाह के करीबी कमीशन लेकर बंद किये गए नोटों को 100 रुपयों के नोटों में कन्वर्ट करवा रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि सुबूत के तौर उनके पास अमित शाह के करीबी लोगों द्वारा पैसों ट्रांसफर करते समय बनाया गया वीडियो भी है।
  • यतिन ओझा ने ये भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी के जानने वालों के नोट बंदी की पहले से ही खबर थी।
  •  सुबूत के तौर पर उन्हों ने बताया कि पीएम के जानने वाले एक व्यापारी की पति ने नोट बंदी से पहले 20 करोड़ का सोना ख़रीदा था।
  • अपने पत्र में ओझा ने पीएम से सवाल किया कि वो बताये 300 टॉप बिजनेसमैनों ने अब तक कितना पैसा अपने एकाउंट में जमा कराया है।

ये भी पढ़ें :गुलाम नबी आज़ाद के बयान से समर्थन में उतरी शिवसेना से नाराज़ हुई बीजेपी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें