कनाडा के प्रधानमन्त्री जस्टिन तरुदौ इस साल के अंत तक भारत दौरे पर आ सकते हैं. भारतीय उच्च कमिशन द्वारा ये आधिकारिक बयान दिया गया है. भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारी विकास स्वरुप  ने ये बयान जारी कर कनाडियन प्रधानमन्त्री के आने की पुष्टि की.

प्रधानमन्त्री मोदी साल 2015 में कनाडा गए थे

  • विदेश मंत्रालय के स्पीकर रह चुके विकास स्वरूप द्वारा इस बात की पुष्टि की गयी है.
  • साल 2015 में प्रधानमन्त्री मोदी ने कनाडा दौरा किया था.
  • भारत ने मल्टी मिलियन डॉलर की डील कनाडा के साथ की थी.
  • यूरेनियम और न्यूक्लियर पॉवर पर भारत और कनाडा के बीच संधि हुई थी.
  • पांच साल की संधि कनाडा के साथ तय की गयी थी.
  • करीब 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए थे.
  • उस वक्त कनाडा के प्रधानमन्त्री स्टीफन हार्पर थे.

मोदी भारत के पहले प्रधानमन्त्री जो कनाडा दौरे पर गए थे

  • बीते 42 सालों में प्रधानमन्त्री मोदी भारत के पहले प्रधानमन्त्री हैं जो कनाडा आये थे.
  • जस्टिन तरुदौ पूर्व कनाडियन प्रधानमन्त्री पिएरे तरुदौ के सुपुत्र हैं.
  • उन्होंने प्रधानमन्त्री का पद और कार्यालय साल 2015 में सम्भाला है.
  • कनाडा में भारत की बहुत बड़ी जनसंख्या रहती है.
  • 35 मिलियन की आबादी में 1.3 मिलियन भारतीय आबादी है.
  • भारत इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है.
  • उम्मीद हैं दोनों देशों के मध्य कई संधियाँ होंगीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें